NDA जनता के जनादेश से नहीं बनाता है सरकार, मुकेश सहनी ने विजय चौधरी पर भी लगाये गंभीर आरोप...
NDA जनता के जनादेश से नहीं बनाता है सरकार, मुकेश सहनी ने विजय चौधरी पर भी लगाये गंभीर आरोप...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है और एक दिन पहले से विपक्ष वोट चोरी के लिए NDA के द्वारा अलग अलग हथकंडे अपनाने का आरोप लगाने लगा है। शुक्रवार को सीएम नीतीश के खास विजय चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सरायरंजन इलाके में VVPAT की पर्चियां फेंकी हुई मिलने और स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरा बंद किये जाने के आरोप को लेकर पूर्व मंत्री एवं VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। मुकेश सहनी ने कहा कि ये तो आपलोग भी देख ही रहे हैं। केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है, साथ ही चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए।
मुकेश सहनी ने विजय चौधरी पर अपने पद के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया और कहा कि सब जानता है कि विजय चौधरी सीएम के काफी करीबी हैं, और वह अपने क्षेत्र में कानून और गैरकानूनी सारा काम करवाते हैं। अभी जो दस हजार रूपये महिलाओं को दिए गए वह भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले उनके विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक दिया गया है। ये सारी चीजें जांच का विषय है। हम तो पहले भी बिहार में घूम घूम कर कहा है कि NDA जनता के जनादेश से सरकार नहीं बनाती है बल्कि वह वोट चोरी कर सरकार बनाती है। ये दिख भी रहा है।
यह भी पढ़ें - चुनावी प्रक्रिया के बीच तेज प्रताप ने अपने प्रत्याशी को दिखाया बाहर का रास्ता, चुनाव आयोग को भी लिखा पत्र
मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोगों ने जनता को जागरूक भी किया बावजूद इसके वोटिंग के दिन बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं गिरा पाए। ये लोग जनता के जनादेश की चोरी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता को देखना है कि लोकतंत्र बचना चाहिए या खत्म होना चाहिए। अगर जनता राजतन्त्र लाना चाहती है फिर कोई बात नहीं है और अगर लोकतंत्र बचाना है तो फिर महागठबंधन को वोट देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी ने उठाया आरक्षण का मुद्दा, कहा 'हम तो...'