NDA पूरी तरह से है तैयार, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...
बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी दलों ने स्वागत किया है और बिहार में अपने गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव की घोषणा को लेकर कहा...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। इस संबंध में बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार के लोग एक बार फिर विकास की रफ्तार लगातार जारी रखने के लिए NDA की सरकार चुनेंगे। लोग NDA के विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे और बिहार में इस बार भारी संख्या में लोग मतदान करेंगे। बिहार की जनता विकास को प्राथमिकता देगी और NDA के विकास के जाल को देखते हुए भारी बहुमत देगी। NDA गठबंधन भी इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम NDA के सभी दल चट्टानी एकता से एकजुट हैं। NDA ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से निकाल कर नई रौशनी लाया है। शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में नए मानक सेट किये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में NDA गठबंधन 14 नवंबर प्रचंड बहुमत से यह चुनाव जीतेगा। इसके साथ ही बिहार के युवा, महिलाएं, किसान, युवा, गरीब, मजदूर, वंचित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी NDA के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और यह जीत सिर्फ एक जीत ही नहीं बल्कि एतिहासिक जीत होगी। इस बार हम स्वर्णिम बिहार की गारंटी देते हैं, और बिहार की जनता विकास पर विश्वास के लिए वोट करेगी।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव के तारीखों की हुई घोषणा, देख लें आपके विधानसभा में कब होगा मतदान...
इस दौरान उन्होंने दो चरणों में मतदान के फैसले का स्वागत किया और कहा कि हम दो फेज में चुनाव की तैयारी कर चुके हैं। जैसे ही चुनाव की घोषणा होती है तो सारी प्रक्रियाएं तुरंत पूरी होती है इसलिए सभी दल अपना काम जल्द ही कर लेगी। उन्होंने NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस मामले में बातचीत कर रही है और ससमय सब कुछ फाइनल कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - 14 नवंबर को हर बिहारवासी बनेगा CM, चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद तेजस्वी ने कहा जो '20 वर्षों में...'