darsh news

नेपाल सरकार के आग्रह पर भारत की NDRF टीम ने शुरू की रेस्क्यू अभियान....

NDRF team reached Nepal, engaged in search of missing bus an

Desk -नेपाल के त्रिशुली नदी में भूस्खलन के कारण डूबे दो बसों और लापता यात्रियों की खोज के लिए भारत से एनडीआरएफ की टीम नेपाल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नेपाल की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू में अब तक बसों के साथ ही शवों को नही ढूंढा जा सका जिसके बाद भारतीय एनडीआरएफ के जवानों को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो नेपाल के विभिन्न इलाकों में नेपाल की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर तलाशी कर रही हैं।

NDRF टीम ने चितवन के सिमलताल से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।नेपाल सरकार की ओर से किए गए आग्रह के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के सदस्यों को भेजा है।दोनों बसों का सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों बसों में 62 यात्री थे। अबतक 23 यात्रियों के शव ही बरामद हो पाए है। अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान नेपाल सशस्त्र पुलिस बल सम्भाल रही थी ।घटनास्थल से 150 किलोमीटर दूर अधिकांश शव  मिले हैं। नदी की तेज धारा में अधिकांश लोगों के शव निचले इलाकों तक पहुंच गए हैं।

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr