NEET छात्रा मौत मामला: रिपोर्ट में मिली नई जानकारी, पोस्टमार्टम से मेल नहीं खाती
पटना: शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में अब डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल की लंबी रिपोर्ट Darsh न्यूज़ के हाथ लगी है। यह रिपोर्ट कुल 127 पेज की है और इसमें कई अहम बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के सिर में गंभीर चोट थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका कहीं जिक्र नहीं किया गया। वहीं, छात्रा के शरीर में अंदरूनी चोटें भी थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया।
छात्रा को अस्पताल में 6 जनवरी को एडमिट किया गया था और 9 जनवरी को परिजनों के दबाव पर डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल रिपोर्ट के अनुसार, 6 जनवरी को ही इस मामले की जानकारी स्थानीय कदमकुआँ थाना को दे दी गई थी। 6 और 7 जनवरी को कदमकुआँ थाना का एक SI अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल की और परिजनों से बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें: पत्रकार पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने बीच रास्ते घेरा और लोहे के रॉड से इतना मारा कि.....पढ़िए पूरी खबर
हालांकि, जब मामला चित्रगुप्त नगर थाना में FIR दर्ज किया गया, तो अस्पताल द्वारा दी गई कई जानकारियों का जिक्र नहीं किया गया। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि छात्रा ने नशीली दवा ली थी, लेकिन उसकी मात्रा का कोई उल्लेख नहीं है। छात्रा का अस्पताल में ब्लड प्रेशर 90/60 था और पल्स 100, जो बाद में और कम हो गया।
यह भी पढ़ें: अपहरण का आरोपी थाना से हुआ फरार, पंजाब से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस...
अस्पताल की रिपोर्ट में रेप का कोई जिक्र नहीं है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की आशंका जताई गई थी। इस मामले में अस्पताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बीच विरोधाभास कई सवाल खड़े कर रहे हैं। इस विवाद ने परिवार और अधिकारियों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। अब जनता और जांच एजेंसियों को इस मामले में सटीक जानकारी की प्रतीक्षा है।