एसआईटी के हाथ लगी नीट छात्रा की डायरी, आखिरी कॉल और Silent फोन, जांच में जुड़ी एक और कड़ी
जहानाबाद की नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर रही एसआईटी को अब तक का सबसे बड़ा सुराग हाथ लगा है। छात्रा की पर्सनल डायरी एसआईटी के पास पहुंच गई है, जिसे जांच के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह वही डायरी है जिसमें छात्रा रोजमर्रा की बातें लिखा करती थी।
डायरी में छात्रा ने पटना आने के बाद अपने जीवन में आए बदलाव, पढ़ाई का दबाव, मानसिक तनाव और पारिवारिक रिश्तों को लेकर खुलकर लिखा है। कई पन्नों से यह संकेत मिलता है कि छात्रा लंबे समय से गहरे मानसिक सदमे से गुजर रही थी। यह तनाव अचानक नहीं, बल्कि धीरे-धीरे बढ़ता गया था। छात्रा की खुद की लिखी बातें मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि मामले में जल्द कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: दानापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही खाली कमरे में मिला शव
इसके साथ ही एसआईटी छात्रा के मोबाइल फोन की भी बारीकी से जांच कर रही है। उसके चैट और कॉल पैटर्न को खंगाला जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा ने अपनी आखिरी कॉल रात करीब 9 बजे अपनी मां को की थी। इसके बाद उसका फोन स्लीप मोड में चला गया और फिर किसी भी तरह की गतिविधि दर्ज नहीं हुई। फोन स्लीप मोड में कैसे गया, यह अपने आप हुआ या किसी ने किया, इसकी भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत मामला: रिपोर्ट में मिली नई जानकारी, पोस्टमार्टम से मेल नहीं खाती
मामले में टेक्निकल टीम को एक अहम चैट भी मिली है। यह चैट दो डॉक्टरों और केस से जुड़े एक व्यक्ति के बीच 6 से 9 जनवरी के दौरान हुई थी। इस चैट में डॉक्टरों से कहा गया था कि पुलिस को सूचना न दी जाए और मामले को वहीं तक सीमित रखा जाए। इस जानकारी के बाद एसआईटी ने एक सीनियर डॉक्टर को थाने बुलाकर कई घंटे पूछताछ की। वहीं, एसआईटी दिल्ली एम्स की मेडिकल रिपोर्ट और डीएनए जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है। सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल से सैंपल लेकर वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। रिपोर्ट सात दिनों के भीतर आने की संभावना है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।