darsh news

NEET-UG 2024 के पेपर लीक मामले में हज़ारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम के गिरफ्तार होने के बाद स्कूल से निकाल दिया गया है।

NEET Exam Paper Leak

हजारीबाग मे नीट यूजी पेपर लीक की घटना के बाद बुधवार को ओएसिस स्कूल की प्रबंधन समिति ने मीटिंग करने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को स्कूल से निकालने का फैसला किया।

स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने बताया कि चूंकि इन दोनों के खिलाफ सी बी आई जांच चल रही है, इसलिए उन्हें हटा दिया गया है।

अब ओएसिस स्कूल का नया इंचार्ज अरविंद कुमार को बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि NEET के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में प्रिंसिपल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, पत्रकार जमालुद्दीन को अरेस्ट किया जा चुका है।

धनबाद

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए धनबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।बुधवार 3 जुलाई को सीबीआई की टीम झारखण्ड पहुंची और धनबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

Scan and join

darsh news whats app qr