darsh news

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ध्वस्त पूल पर बड़ा बयान

Neta prtipksh tejsvhi yadv ka dhvst ho rhe pool pr bdaa byan


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुचे,बिहार में लगातार गिरते पुल पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं तब से और अब तक ग्रामीण कार्य विभाग जो है केवल 18 महीने के लिए छोड़ दिया जाए सारा वक्त जनता दल यूनाइटेड के पास रहा है यह मंत्रालय और बिहार में लगातार पुल गिरने की

एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुके हैं और हम तो केवल 18 महीने रहे 18 महीने मंत्री रहे विभाग के पास पैसा ही नहीं था 6 से 8 महीने विभाग में पैसा लाने में लगा अब तक हम लोगों ने पुल सैमसंग किए थे हम लोगों ने कार्यकाल का जो 18 महीने का लक्ष्य था टेंडर की प्रक्रिया में ही बीत गया इसमें 18 महीने के अलावा 17 साल तक जनता दल यूनाइटेड के पास ग्रामीण विभाग रहा और यह सारे पुल वही है गिर रही है जो भी जनता दल यूनाइटेड के टाइम में थाडबल इंजन की सरकार एक भ्रष्टाचार में एक इंजन लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है यही डबल इंजन की सरकार है बिहार की जनता जो लोग पेपर लीक आ रहे हैं जिन लोगों ने बेरोजगारी बढाई जिन लोगों ने गरीबी बढ़ाई जिन लोगों ने महंगाई बढ़ाई जिन लोगों के कार्यकाल में पुल गिरा आने वाले समय में इनको सत्ता में लौट नहीं देगी जनता विदेश में बैठकर पोस्ट करने का आरोप लगने पर है तेजस्वी ने कहा यहाँ बैठकर वो पुल गिरा रहे है।

Scan and join

darsh news whats app qr