darsh news

शादी के महज 2 माह बाद ही नवविवाहिता की हत्या..

Newly married woman murdered just 2 months after marriage

Bettiah- खबर पश्चिम चम्पारण से है।यहां एक विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए हैं। विवाहिता का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है।

जिले के नौतन थाना के मलाही टोला गांव की घटना  है।मृतका का परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव फंदे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 मृतक नवविवाहिता मलाही टोला के संजय कुमार मुखिया की पत्नी मीरा देवी (20) थी।उसकी शादी बीते 27 अप्रैल को ही हुई थी।  हत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका की मां झून्नी देवी ने बताया कि ससुराल वालों ने उनकी लड़की की हत्या कर शव को दुपट्टे से लटका दिया है। वहीं पुलिस का भी मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे फंदे से लटका दिया है।मृत विवाहिता के  पैर पुरी तरह जमीन से सटे मिले है।पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणो का खुलासा होगा।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr