darsh news

EX JDU MLC मनोरमा देवी के घर रेड करने वाले NIA DSP को CBI ने किया गिरफ्तार..

NIA DSP who raided the house of EX JDU MLC Manorama Devi arr

Patna - जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापामारी करने वाले NIA के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय प्रताप सिंह को 20 लख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसकी रफ्तारी में सीबीआई के साथी NIA की टीम भी मौजूद थी.

 मिली जानकारी के अनुसार पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने डीएसपी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी.गौरतलब कुछ दिन पहले रॉकी यादव की कंपनी और ठिकानो पर एन आई ए ने छापेमारी की थी. इस दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी. उस केस के आई ओ सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह थे. इसी मामले मे वे अपने एजेंट के माध्यम से घूस ले रहे थे.

Scan and join

darsh news whats app qr