darsh news

पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ने दी सरकार को चेतावनी

Nigam karmi on nagar ayukt

पटना नगर निगम के दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी करण ठेका प्रथा समाप्त करने, निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों चालकों को निगम में स्थाई बहाली , सफाई मजदूरों कि कार्य अवधि प्रति दिन 6 घंटा निर्धारित करने सहित सहित 14 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु निगम कर्मी  31 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए गुरुबार को कंकड़बाग अंचल व बांकीपुर अंचल के कई वार्डों में सफाई मजदूरों की सभा आयोजित की गई।   पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के नेताओ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सफाई मजदूरों  व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सृजित पद बहाली आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 05 , मार्च 2019 एवं  03 मई 2018 के आदेश को निरस्त कर रिक्त पदों को भरने एवं दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करें की मांग की है।अन्यथा 3 1 जुलाई के बाद शहर कि सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की चेतावनी दी है।

Scan and join

darsh news whats app qr