darsh news

निरहुआ ने खेसारी लाल का किया स्वागत, दी बड़ी नसीहत, चुनाव परिणाम को लेकर भी कह दी बड़ी बात....

निरहुआ ने खेसारी लाल का किया स्वागत, दी बड़ी नसीहत, चुनाव परिणाम को लेकर भी कह दी बड़ी बात....

Nirhua welcomed Khesari Lal
निरहुआ ने खेसारी लाल का किया स्वागत, दी बड़ी नसीहत, चुनाव परिणाम को लेकर भी कह दी बड़ी बात....- फोटो : Darsh News

बिहार में पहले चरण के मतदान का चुनाव प्रचार थम गया लेकिन अभी आरोप प्रत्यारोप और वार पलटवार का सिलसिला अभी लगातार जारी है। चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने छपरा से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को लगातार निशाने पर रखा और राजनीति में स्वागत भी किया। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि मैं उनका राजनीति में स्वागत करता हूँ। लेकिन हम उन्हें यह कहना चाहते हैं कि आपके विपक्ष में जो प्रत्याशी हैं आप उसका विरोध करिए। आप भाजपा और मोदी-नीतीश का विरोध कर लीजिये लेकिन राम मंदिर का विरोध मत करिए। आप अगर राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं तो आप खुद बता रहे हैं कि आपको राजनीति की शून्य समझ है। आप किसी एक को खुश करने के लिए अन्य लोगों की भावना को आहत करेंगे तो यह गलत है।

निरहुआ ने राहुल गांधी के रिमोट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कहिए वह मछली पकड़ें, और उनसे कुछ हो नहीं सकता है। हमलोग बहुत समय से उन्हें देख रहे हैं, आप भी उन्हें देखिये और एन्जॉय करिए। निरहुआ ने मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान पर कहा कि ये लोग बस चुनाव के समय में भ्रम फैलाते हैं। सब कोई देख रहा है कि बिहार में सिर्फ NDA के राज में विकास हो रहा है। इसी पटना एयरपोर्ट को देख लीजिये पहले आते थे तो बस स्टैंड से भी खराब लगता था, आज कितना चमक रहा है। यह किसी से छुपा नहीं है। बिहार की जनता जानती है कि NDA सरकार में ही विकास होना है और फिर से जंगलराज नहीं आने देना है इसलिए किसी और की सरकार नहीं आने देना है। 

यह भी पढ़ें    -   थम गया चुनाव प्रचार का शोर, गुरुवार को कैद हो जायेगा 1314 उम्मीदवारों का भविष्य, वोटर ID के साथ ये पहचान पत्र भी होंगे मान्य...

निरहुआ ने भाजपा सांसद रवि किशन पर हमले की कोशिश की बात को लेकर कहा कि ये लोग अभी से ही अपनी पहचान दे रहे हैं। ये लोग सत्ता में नहीं हैं तब इस तरह से जब एक सांसद को धमकी दे सकते हैं, हिंदू के राम मंदिर का विरोध कर सकते हैं तो फिर सत्ता में आने पर क्या करेंगे। ये तो चाहते हैं कि इनका जंगलराज फिर से आ जाये लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है। उनका यही काम है लेकिन बिहार की जनता जानती है कि इनका गुंडाराज आ गई तो फिर बिहार का विकास रुक जायेगा।

भाजपा सांसद निरहुआ ने कहा कि हम लोगों को जनता का शानदार और भरपूर समर्थन मिल रहा है। बिहार में फिर से NDA की ही सरकार बनने जा रही है। ये लोग आज पूछते हैं कि बिहार में अब तक फैक्ट्री क्यों नहीं लगा, रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है तो ये तो उनकी वजह से नहीं लगा न। कोई एक छोटा सा घर भी बनाता था तो ये लोग रंगदारी मांगने पहुंच जाते थे। NDA की सरकार में जब कानून व्यवस्था सुधरी है, ट्रांसपोर्टेशन सुधर रही है तो अब उद्योगपति भी अब बिहार आने लगे हैं। अब लोगों को रोजगार भी मिलेगा, इसके लिए बिहार की जनता भी अब तैयार है। उन्होंने तेजस्वी यादव के रूपये देने के वादे को लेकर कहा कि उनके झूठे वादे को बिहार की जनता भी जानती है कि कभी पूरा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें    -   चंपारण की धरती पर गरजे अमित शाह, कहा 'कांग्रेस-राजद के कार्यकाल में...'


Scan and join

darsh news whats app qr