darsh news

अब तो कह दीजिये कि..., ललन सिंह ने जब निशांत को कहा तो हंस पड़े CM नीतीश, क्या पार्टी में जल्द ही आयेंगे NK?

nishant jald hi aayenge politics me

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने का चर्चा पिछले करीब डेढ़ वर्षों से चल रहा है लेकिन अब तक इस मामले में पिता पुत्र की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एक आम कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा तक ने निशांत कुमार के राजनीति में आने की मांग कर दी है तो दूसरी तरफ अन्य सहयोगी और विपक्षी दल ने भी अपनी राय व्यक्त कर दी है। अब इस संदर्भ में शुक्रवार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके बेटे निशांत कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत जदयू के अन्य कई बड़े नेता मौजूद हैं।

दरअसल सीएम नीतीश शुक्रवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर एक पूजा पंडाल में पहुंचे थे। वहां पर उनके बेटे निशांत कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य कई नेता पहले से मौजूद थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने निशांत कुमार के कंधे पर हाथ रख कर कुछ बातचीत की जिसके बाद निशांत हँसते हुए वहां से आगे बढ़ गये। अब यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने निशांत से कहा कि अब तो कह दीजिये कि मान जायेंगे। आज कह ही दीजिये। इसके बाद निशांत कुमार वहां से हँसते हुए आगे निकल जाते हैं। इस दौरान सीएम नीतीश भी चुप ही रहते हैं और अन्य सभी नेता हंसने लगते हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि निशांत कुमार जल्दी ही पार्टी जॉइन करेंगे। हालांकि अब तक इस मामले में सीएम नीतीश या उनके बेटे निशांत की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। अब इस वीडियो को लेकर चर्चा तेज हो गई है वहीं अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। इस मामले में जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि निशांत पढ़े लिखे युवा हैं और अगर वे राजनीति में आते हैं तो इसका बेहतर असर पड़ेगा। हालांकि उन्होंने वीडियो पर बात करते हुए कहा कि ललन सिंह ने उनके राजनीति में आने की बात की थी या कुछ और बात थी यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि निशांत कुमार के राजनीति में आने का अंतिम फैसला उनको ही लेना है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि निशांत कुमार पढ़े लिखे युवा हैं। अगर वे राजनीति में आते हैं तो उनके अनुभव का पार्टी और NDA को लाभ जरुर होगा। हालांकि निशांत पार्टी में आते हैं या नहीं आते हैं इस पर अंतिम फैसला उन्हें खुद और सीएम नीतीश को ही लेना है। बता दें कि निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी स्वागत करने की बात कही है जबकि अभी हाल ही में कांग्रेस ने निशांत को कांग्रेस जॉइन करने का निमंत्रण भी दिया था।

Scan and join

darsh news whats app qr