darsh news

नीतीश कैबिनेट ने 36 एजेंडों पर लगाई मोहर, जाने डिटेल..

Nitish cabinet approved 36 agendas, know the details

Patna - बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है कैबिनेट ने इस बार कुल 36 एजेंट पर मोहर लगाई है. बर्खास्त भी किया है.

 सदर अस्पताल औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है वहीं कई नई पदों का भी सृजन अलग-अलग विभागों में किया गया है जिसमें युवाओं को मौका मिल सकता है.

 इस बैठक में PMCH में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप कुल 4315 नये पद हेतु नौकरी देने का फ़ैसला हुआ है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग में नौकरी देने का फ़ैसला किया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने उद्योग, ऊर्जा, योजना एवं विकास, कला संस्कृति एवं युवा, खान एवं भूतत्व, खेल, श्रम संसाधन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, पर्यटन, पंचायती राज, राजस्व एवंं भूमि सुधार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा, वित्त, वाणिज्य कर, स्वास्थ्य और गृह विभाग से जुड़े  प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

 ये प्रस्ताव निम्न है..


Scan and join

darsh news whats app qr