darsh news

नीतीश सरकार ने पटना कमिश्नर कुमार रवि के साथ 5 सीनियर IAS अधिकारियों का किया तबादला..

Nitish government transferred five senior IAS officers along

Patna - बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने पांच सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और इन्हें नई जिम्मेदारी दी है. इस्तबाद ले को लेकर रविवार होने के बावजूद सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है जबकि उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संदीप पांडे को केंद्रीय प्रतिनिधि के लिए निर्मित कर दिया गया है. मगध प्रमंडल के कमिश्नर और गया के जिला अधिकारी का भी तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है.

 सामान्य प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े को पटना प्रमंडल  का कमिश्नर बनाया गया है।जबकि  गया के जिलाधिकारी त्याग राजन को मगध प्रमंडल के कमिश्नर और बीपार्ड के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।वंदना प्रेयसी आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आईडा के भी चार्ज में रहेंगी।  पटना प्रमंडल की कमिश्नर कुमार रवि को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। यह भवन निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।




IAS ऑफिसर संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें बतौर सचिव इनपैनल किया है। केंद्रीय लौह अयस्क मंत्रालय में वह सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि IAS अधिकारी संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अधिकारी है।

Scan and join

darsh news whats app qr