darsh news

नीतीश जी अच्छे हैं, पप्पू यादव ने BJP और चुनाव आयोग पर बोला हमला तो लालू परिवार में टूट पर भी दिया बड़ा बयान

नीतीश जी अच्छे हैं, पप्पू यादव ने BJP और चुनाव आयोग पर बोला हमला तो लालू परिवार में टूट पर भी दिया बड़ा बयान

Nitish ji is good
नीतीश जी अच्छे हैं, पप्पू यादव ने BJP और चुनाव आयोग पर बोला हमला तो लालू परिवार में टूट पर भी दिया ब- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है उधर दूसरी तरफ महागठबंधन के विभिन्न दल समीक्षा बैठक में जुट गए हैं। चुनाव के पहले से महागठबंधन के नेता NDA और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व्यक्तिगत जीवन में अच्छे इन्सान हैं और 20 वर्षों से उन्होंने जो सेवा किया है तो उसके लिए बिहार की जनता ने उन्हें अंतिम बार दया की है। आज भी यदि भाजपा कहती है कि हमने जीत हासिल की है तो वह नीतीश जी की कृपा पर ही है।

BJP कर रही नीतीश कुमार को खत्म करने की कोशिश

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने अगर NDA को जनादेश दिया है तो वह नीतीश जी के चेहरे पर ही दी है, नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने और उनके ही नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दी है फिर इतना देर क्यों। आज तक भाजपा वाले न तो गुलदस्ता देने गए और न ही तस्वीर में हैं। सभी पार्टियों के विधायक से फोन पर बात कर रहे हैं जिसका मतलब है कि वे अंतिम समय तक नीतीश कुमार को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। साजिश और चोरी के दम पर भाजपा जीती है।

ज्ञानेश कुमार जेल जाना ही पड़ेगा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर भी हमला किया और कहा कि ज्ञानेश कुमार को तो जेल जाना ही जाना है। लिख कर रख लीजिये, वह लंबे समय के लिए जेल जायेंगे। उन्होंने जो पाप किया है वह तो उन्हें भुगतना ही होगा। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक दायित्वों के साथ जितनी बड़ी चोरी की है वह सबकुछ सामने है। SIR में 22 लाख वोटर जोड़ने का मामला है, चुनाव आयोग में जीविका को जिम्मेदारी भी दी और उसके खाते में मतदान के दिन पैसे भी भेज दिए। 22 लाख वोटर जोड़े उसका भी पता नहीं, 14 लाख फर्जी वोटर, कुल मतदाता से अधिक वोट पड़ गए। इतने बड़े पाप प्रक्रिया के बाद बिहार में इंडिया गठबंधन को पोस्टल बैलेट में 80 प्रतिशत बढत है और EVM में आपने बढत बना ली।

यह भी पढ़ें     -    रोहिणी आचार्य को पार्टी का संरक्षक बनाएंगे तेज प्रताप यादव, NDA को समर्थन देने की घोषणा...

EVM पर भी उठाये सवाल

पप्पू यादव ने एक बार फिर EVM पर सवाल खड़ा किया और कहा कि EVM कभी भी विश्वासी नहीं हो सकता है। जिस देश ने इसे बनाया वह विश्वास नहीं करता है। मैं इस मामले में बहुत क्लियर हूँ, जिस देश ने EVM बनाया वह भरोसा नहीं कर रहा है। 

नीतीश जी का असली घर इधर है

इसलिए नीतीश कुमार जी के साथ लगातार धोखा करने का प्रयास भाजपा कर रही है। भाजपा के लिए नीतीश कुमार मज़बूरी हैं और यह बात जदयू और नीतीश को समझ लेना चाहिए कि उनका असली घर वही है जहाँ गांधीजी की विचारधारा है, जेपी, लोहिया और कर्पूरी जी की संस्कृति है वही है। नाथूराम गोडसे के विचारधारा और अंबेडकर के संविधान से इतर हिटलर की तरह शासन चलाने वाला भाजपा और आरएसएस के साथ वह स्वाभाविक रूप से नहीं चल सकते हैं। पहले भी DNA से लेकर सदन की भाषाओँ तक में मोदी जी आलोचना कर चुके हैं। नीतीश कुमार और जदयू उन्हें पसंद नहीं है, यह चुनाव भाजपा ने अपनी सरकार बनाने के लिए लड़ी थी नीतीश जी की नहीं। इसलिए नीतीश जी ने अच्छा फैसला लिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया। नीतीश को कोई परेशानी नहीं है बल्कि इधर नीतीश जी के लिए 41 MLA पहले से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें     -    खासमखास व्यक्ति ने भी लालू पर उठाया बड़ा सवाल, बेटे तेजस्वी यादव को भी कह दिया..

विधानसभा अध्यक्ष मत दीजियेगा नीतीश जी

पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा अगर मजबूरन नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बना भी देती है तो पश्चिम बंगाल और असम चुनाव के बाद उन्हें नहीं सीएम नहीं रहने देगी। उसके बाद या तो वे लोग जदयू को तोड़ देंगे या कुछ और। मैं नीतीश जी को एक सलाह देता हूं कि आप भाजपा को सब कुछ दे दीजिये लेकिन विधानसभा अध्यक्ष मत दीजियेगा।

लालू परिवार में कलह पर भी दिया बड़ा बयान

पप्पू यादव ने लालू परिवार में कलह को लेकर कहा कि यह घर घर की कहानी है। मैं तो चाहता हूं कि कोई परिवार न बिखरे। राजनीति में परिवार को घसीटा नहीं जा सकता है। रोहिणी जी घर की बात को अपने बहनों और परिवार के बीच में बड़ा दिल दिखा कर समझौता कर लेंसमाज और लालू परिवार के लिए बेहतर होगा। मैं मानता हूं कि उस परिवार में जो शिखंडी हैं और विभीषण तथा मानसिंह एवं जयचंद की तरह कुछ लोग बैठे हैं तो तेजस्वी को चाहिए कि इन्हें अपने परिवार में दखल देने से रोकें। तेजस्वी यादव की जिम्मेवारी है कि परिवार न टूटने दें। परिवारों में मतभेद होता है लेकिन बिखराव नहीं होना चाहिए। इस परिवार ने समाज पर भी असर डाला है। 

गरीबों में लालू जी के प्रति काफी सम्मान है, और उनके परिवार में इस तरह की घटना से उन्हें मानने वाले सारे परिवार और समाज पर असर पड़ा है इसलिए मान लेना चाहिए कि ऐसे जयचंदों को जगह नहीं मिलना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि जिन जयचंदों का नाम रोहिणी ने लिया है वे लोग पहले भी राजद परिवार में कई गलत निर्णय करवा चुके हैं। तेज प्रताप यादव भी पहले इस संदर्भ में कई बार बोल चुके हैं। ऐसे लोगों को तेजस्वी अगर रखते भी हैं तो राजनैतिक रखें, परिवार में दखल न देने दें। अब इस मामले में कार्यकर्ता भी सवाल करने लगे हैं। कार्यकर्ता और राजद का सम्मान हो और आज राजद परिवार जिन लोगों की वजह से आहत है उन्हें अविलंब निकाल देना चाहिए अन्यथा जनता उन्हें निकाल देगी।

यह भी पढ़ें     -    चुनाव में हार के बाद पहली बार माता-पिता और बहन के साथ निकले तेजस्वी, समीक्षा बैठक में शामिल होने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे...

Scan and join

darsh news whats app qr