बीमार नहीं हैं नीतीश कुमार, विधानसभा चुनाव प्रचार में दिखा दिया पॉवर, सड़क मार्ग से भी...
बीमार नहीं हैं नीतीश कुमार, विधानसभा चुनाव प्रचार में दिखा दिया पॉवर, सड़क मार्ग से भी...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच जम कर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चला। दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ एक से बढ़ कर एक आरोप लगाये। इस दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीमार होने की बात पर खासा जोर दिया और लोगों में यह धारणा बनाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच में बीमार हैं और अब वह काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार जनसभाएं की और विपक्षियों को जवाब दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 84 जनसभाएं की जिसमें उन्होंने 11 सड़क मार्ग से किया जबकि 73 हेलिकॉप्टर से।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव को है जान का खतरा, कहा 'बहुत लोग पड़े हैं पीछे, भाई तेजस्वी...'
बीते दिनों खराब मौसम के दौरान जब सभी नेता हेलिकॉप्टर के उड़ने का इंतजार कर रहे थे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से ही निकल गए थे और वे समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए मधुबनी के लौकहा तक पहुंचे और करीब दो सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भी कई जनसभाएं की और समर्थन के लिए जनता का आभार जताया। हालांकि इस दौरान आमलोगों का भी उन्हें खूब रिस्पांस मिला। बता दें कि आज विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो जायेगा और मंगलवार को वोट डाले जायेंगे।
यह भी पढ़ें - नालंदा में आधा घंटा बंद रहा स्ट्रांग रूम का CCTV, RJD प्रत्याशी ने उठाये सवाल तो...