नीतीश ही होंगे CM, NDA विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता, कल लेंगे शपथ...
नीतीश ही होंगे CM, NDA विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता, कल लेंगे शपथ...
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर बुधवार की सुबह से राजनीतिक हलचल काफी तेज है। सुबह से भाजपा और जदयू विधायक दल की बैठक के बाद अब विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल के नेताओं की बैठक की गई। बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना गया। विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन जायेंगे जहाँ वे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें - NDA विधायक दल की बैठक के बीच नीतीश कुमार से पहले राजभवन पहुंचे चिराग के जीजा, हलचल बढ़ी...
बता दें कि भाजपा विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया वहीं विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया जबकि JDU विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया। अब नीतीश कुमार के नाम पर NDA की आधिकारिक मुहर लग जाने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल कर दावा पेश करेंगे और कल गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंच रहे हैं।