darsh news

नीतीश कुमार बिहार के सभी प्रखंडों में खोलेंगे..., किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बड़ी सौगात, प्रदेश के 534 प्रखंडों में सब्जी केंद्र बनाने की घोषणा। ग्रामीण सहित शहरवासियों को मिलेगी सस्ते दाम पर ताजी सब्जी

Nitish Kumar will open it in all the blocks of Bihar...
नीतीश कुमार बिहार के सभी प्रखंडों में खोलेंगे..., किसानों को मिलेगा सीधा लाभ- फोटो : Darsh News

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहारवासियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश को नई सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि बिहार के 534 प्रखंडों में आधुनिक सब्जी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना से ग्रामीणों को न सिर्फ़ नए रोज़गार के अवसर मिलेंगे बल्कि शहरवासियों को भी अब ताज़ी और सस्ती सब्जियां सीधे उपलब्ध होंगी। दुर्गा पूजा जैसे पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम प्रदेशवासियों को एक विशेष तोहफ़ा देने जैसा है। नीतीश कुमार की इस पहल से हर घर तक गुणवत्तापूर्ण और शुद्ध सब्जियां पहुंचेंगी और राज्य के 38 जिलों की जनता स्वस्थ एवं सस्ती सब्जियों का लाभ उठा सकेगी। 

किसानों को होने वाले प्रमुख लाभ: सीधी बिक्री और बेहतर दाम:

अब किसान बिचौलियों के बजाय सीधे सब्जी केंद्रों पर अपनी उपज बेच सकेंगे, जिससे उन्हें फसल का उचित और पारदर्शी दाम मिलेगा।  इससे किसानों की आय निश्चित रूप से बढ़ेगी क्योंकि मंडी दलालों का दखल कम हो जाएगा और दाम की पारदर्शिता आएगी।

भंडारण और खराबी की समस्या होगी दूर:

सब्जी केंद्रों में आधुनिक कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस की सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों की सब्जियां सही तापमान पर लंबे समय तक सुरक्षित रह सकेंगी और फसल खराब होने की समस्या कम होगी।

आधुनिक तकनीक व प्रशिक्षण:

इन केंद्रों के जरिए किसानों को नई कृषि तकनीकों, क्वॉलिटी बीज और उन्नत खेती के गुर भी सिखाए जाएंगे। इससे उनकी पैदावार और गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा।

बाज़ार तक सीधी पहुँच और अधिक मुनाफा:

सब्जी केंद्र नेटवर्क के जरिए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक किसानों की उपज बेचने का रास्ता खुलेगा। इससे किसानों को अपनी मेहनत का सीधा लाभ और अधिक दाम मिलेगा।

सभी को मिलेगी सरकारी लाभ की जानकारी:

केंद्रों के माध्यम से किसानों तक सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और अनुदान की जानकारी भी तेजी से पहुँचेगी—जैसे कि प्राकृतिक आपदा में मुआवजा, बीज पर सब्सिडी आदि।

रोजगार का सृजन:

इन केंद्रों के संचालन, भंडारण, पैकेजिंग व मार्केटिंग आदि से गाँवों में ही नए रोजगार के रास्ते खुलेंगे

अब नहीं रहेगा बिचौलियों का दबदबा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा जनता के हित को सर्वोपरि रखा है। इस योजना से सब्ज़ी मंडियों में बिचौलियों और दलालों की मनमानी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। सब्जियों की दरें अब सरकार द्वारा तय उचित मूल्य पर ही मिलेंगी। इसके साथ ही हर प्रखंड में बनने वाले सब्जी केंद्र बिहारवासियों को यह भरोसा देंगे कि अब किसी भी घर का आंगन हरी-भरी सब्जियों से वंचित नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन घोषणाओं से यह स्पष्ट है कि वे सिर्फ़ विकास की बातें नहीं करते, बल्कि जनता के जीवन में ठोस सुधार लाने वाले निर्णय भी लेते हैं। हर घर विकास, हर हाथ को काम और हर थाली में ताज़ा भोजन। यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है, जो आज पूरे बिहार की ताक़त बन चुकी है।

Scan and join

darsh news whats app qr