darsh news

कुछ ही देर में नीतीश चुने जायेंगे NDA विधायक दल का नेता, सेंट्रल हॉल में विधायक दल की बैठक शुरू

कुछ ही देर में नीतीश चुने जायेंगे NDA विधायक दल का नेता, सेंट्रल हॉल में विधायक दल की बैठक शुरू

Nitish will be elected leader of the NDA legislative party s
कुछ ही देर में नीतीश चुने जायेंगे NDA विधायक दल का नेता, सेंट्रल हॉल में विधायक दल की बैठक शुरू- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब NDA में सरकार गठन की कवायद काफी तेज दिख रही है। बुधवार की सुबह से ही राजधानी पटना में सियासी हलचल काफी तेज है। सुबह 10 बजे से बैठकों का सिलसिला चल रहा है और सभी दलों ने अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। अब विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल के नेता के चयन के लिए सभी नवनिर्वाचित विधायक पहुँचने लगे हैं। सीएम नीतीश भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। विधानसभा पहुँचने के बाद सीएम नीतीश का NDA के कई नेताओं ने अभिवादन और स्वागत किया। 

NDA विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी पहुंचे हैं। इसके साथ ही भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा और जदयू के कई दिग्गज नेता भी सेंट्रल हॉल में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें    -     शपथ ग्रहण में PM मोदी, राजनाथ-अमित शाह के साथ ही आ रहे हैं 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, देखें और कौन नेता आ रहे हैं पटना...

विधानसभा के सेंट्रल हॉल में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जायेगा जिसके बाद वे राजभवन पहुंच कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सीएम नीतीश अपने दावा के साथ कल गांधी मैदान में शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी राज्यपाल को सौंपेंगे। बता दें कि सरकार के गठन के लिए कल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब 20 मंत्री भी शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें    -     रीतलाल यादव का नाम सुनते ही लालू पर भड़क गए रामकृपाल यादव, कहा 'मोदी जी ने तो चाय बेचने वाले के बेटा को...'


Scan and join

darsh news whats app qr