विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म लेकिन इतनी सीटों पर आमने सामने होंगे महागठबंधन प्रत्याशी, मुकेश सहनी के भाई तो...
बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन का गांठ सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। कई सीटों पर प्रत्याशी आमने सामने हैं और...

पटना: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दौर खत्म हो गया लेकिन अगर कुछ खत्म नहीं हुआ तो वह महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर खींचतान। नामांकन खत्म हो जाने के बावजूद अब तक महागठबंधन ने सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की है। हालांकि सभी दलों ने अपने उम्मीदवार की घोषणा जरूर कर दी है। उम्मीदवारों की जारी सूची के अनुसार राजद ने 143 उम्मीदवारों को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने 62, वामदलों ने 20 और VIP ने 14।
यहां आमने सामने हैं महागठबंधन के प्रत्याशी
महागठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं होने की वजह से कई सीटों पर एक ही गठबंधन के दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। इसके अनुसार बछवाड़ा से सीपीआई के अवधेश राय और कांग्रेस के गरीब दास, चैनपुर से VIP के गोविंद बिंद और राजद के बृजकिशोर बिंद, नरकटियागंज से राजद के दीपक यादव और कांग्रेस के शाश्वत केदार पांडेय, वैशाली से राजद के अजय कुशवाहा और कांग्रेस के ई संजीव सिंह, सुल्तानगंज से राजद के चंदन सिन्हा और कांग्रेस के ललन यादव, कहलगांव से राजद के रजनीश भारती और कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा, सिकंदरा से राजद के उदय नारायण चौधरी और कांग्रेस के विनोद चौधरी आमने सामने होंगे।
RJD प्रत्याशी के विरुद्ध गुस्से में हैं संतोष सहनी
इसके अलावा राजद ने कुटुंबा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के विरुद्ध भी प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी थी लेकिन बाद में फैसला वापस लिया गया, वैशाली से राजद से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला के विरुद्ध कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके साथ ही तारापुर से VIP ने राजद उम्मीदवार के विरुद्ध अपने प्रत्याशी सकलदेव बिंद का नामांकन अंतिम वक्त में टाल दिया जिसके बाद नाराज हो कर सकलदेव बिंद जन सुराज में चले गए। इसके अलावे ग़ौराबौराम सीट पर VIP से मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी और राजद के अफजल अली खान मैदान में हैं। हालांकि लालू यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि महागठबंधन की तरफ से VIP के प्रत्याशी को अधिकृत किया गया है लेकिन राजद प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है जिसके बाद VIP चीफ के भाई गुस्से में नजर आ रहे हैं।