darsh news

पटना में अब आंख का स्पेशलिस्ट अस्पताल, नीतीश कुमार और जेपी नड्डा करेंगे लोकार्पण..

Now eye specialist hospital in Patna, Nitish Kumar and JP Na

Patna- आंखों की बीमारी से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब राजधानी पटना के IGIMS परिसर में सभी सुविधाओं से लैस नेत्र अस्पताल की शुरुआत हो रही है. इसका लोकार्पण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एक साथ करेंगे.

 इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह के साथ ही जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे.

 बताते चलें कि पटना के आईजीआईएमएस परिसर में 188 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय चक्षु संस्थान बनाया गया है, जिसका लोकार्पण आज किया जाएगा. इसके साथ ही 850 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा.


Scan and join

darsh news whats app qr