darsh news

नरेंद्र नारायण बनेंगे विधानसभा के उपाध्यक्ष

Nrendra nraayan bnege vidhansbha ke upadhyksh



 जनता दल यू के विधायक पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है.11 सेट में नामांकन किया गया है और संभावना इस बात की है कि वह निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे जिम्मेदारी को निभाएंगे और सदन को बिल्कुल सुचारू ढंग से चलाएंगे पक्ष विपक्ष सभी लोगों की बात सुनेंगे.



Scan and join

darsh news whats app qr