नृशंसता की हद: बिहार में ओझा- गुनी के आरोप में बनाया बंधक, फिर जीभ और हाइड्रोसील काट कर बेरहमी से कर दी हत्या...
गया जी में बड़ी घटना सामने आई है। ओझा गुनी के शक में नृशंसता की हद पार करते हुए भीड़ ने 45 वर्षीय शख्स को क्रूरता वाली मौत दी। पसुली से जहां जीभ और हाइड्रोसील काट लिया गया। वहीं, मौत होने के बाद भी लाश पर लाठियां बरसाते रहे।

Gaya Ji : बिहार के गया जी में बड़ी घटना सामने आई है। ओझा गुनी के शक में नृशंसता की हद पार करते हुए भीड़ ने 45 वर्षीय शख्स को क्रूरता वाली मौत दी। पसुली से जहां जीभ और हाइड्रोसील काट लिया गया। वहीं, मौत होने के बाद भी लाश पर लाठियां बरसाते रहे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
बंधक बनाया..लाठियां बरसाई, फिर पसुली से जीभ- हाइड्रोसील काटकर हत्या
गया में एक शख़्स को ओझा-गुनी, जादू-टोना के साथ शक में बंधक बनाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। शख्स को बंधक बनाकर लाठियां से पीटा गया। इसके बाद पसुली से उसकी जीभ और हाइड्रोसील काट दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्रूरता की प्रकाष्ठा की हद थी, कि मौत हो जाने के बाद भी घटना में शामिल भीड़ लाश पर काफी समय तक लाठियां बरसाती रही। इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। इस तरह से हत्या की घटना के बाद लोग सन्न है। वहीं, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
ससुराल में रहता था प्रीत मांझी
मृतक की पहचान प्रीत मांझी 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल अतरी थाना के बैैरका गांव में लंबे समय से रह रहा था। जानकारी के अनुसार अतरी थाना के आजाद नगर में प्रीत मांझी को बरगला कर बुलाया गया। आजाद नगर जैसे ही वह पहुंचा, उस गांव के दर्जन भर लोगों ने बंधक बना लिया। शनिवार की दोपहर 12 बजे से ही प्रीत माझी को बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ मारपीट की जा रही थी। आजाद नगर के बिजली मांझी की मौत बीते दिनों हुई थी। इन लोगों को शक था, कि प्रीत मांझी ने ही ओझा गुनी जादू टोना किया और फिर बिजली मांझी की मौत हो गई। बंधक बनाकर लाठी-रॉड से मारपीट करते हुए बिजली मांझी को मारने की बात कबूलवाने की कोशिश करते रहे।
अतरी थाने की पुलिस पहुंची तो भीड़ ने खदेड़ा, फिर बेरहमी से कर दी हत्या
इस बीच एक व्यक्ति को आजाद नगर में बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद अतरी थाना की पुलिस गांव में मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रीत मांझी को मुक्त भी करा लिया था। उसे जैसे ही पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाने लगे, तभी अंधविश्वास के चरम में बौराई भीड़ ने पुलिस वाहन को ही घेर लिया और प्रीत मांझी को गाड़ी से खींच लिया। ग्रामीणों के उग्र रूख को देखते हुए पुलिस खुद के बचाव मुद्रा में आ गई। कम संख्या में पुलिसकर्मी थे और भीड़ ज्यादा थी, तो पुलिस की टीम तुरंत अतिरिक्त बलों का जुगाड़ करने लगी। जैसे ही पुलिस मौके से थोड़ी देर के लिए हटी. इस बीच में लाठी- डंडे और रॉड से मारपीट करते हुए पसुली से प्रीत मांझी का जीभ और हाइड्रोसील काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किंतु इसके बाद भी भीड़ नहीं रुकी। लाश पर भी लाठियां बरसती रही।
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
इस मामले में जब तक अतिरिक्त बलों को लेकर पुलिस की टीम पहुंची, तब तक प्रीत मांझी की हत्या की जा चुकी थी। सदल बल पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मृतक की बहू ने बताई दिल दहला देने वाली बातें
वही, इस घटना के बाद मृतक की बहू ने जो बताया, वह दिल दहलाने देने वाली है। मृतक की बहू ने बताया कि आजाद नगर के बिजली मांझी की मौत हो गई थी, जिसे लेकर हमारे ससुर प्रीत मांझी पर शक था। बरगलाकर उन्हें किसी दूसरे के ओझा गुनी करने के नाम पर बुलाया गया था। किंतु वहां जाते ही उन्हें बंधक बना लिया। बिजली मांझी की मौत हुई थी, उसका आरोप लगाया कि उसी के ओझा गुनी से उसकी जान गई है। इसके बाद कई लोगों ने मिलकर लाठी डंडे, रॉड से मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं, पसुली से जीभ और हाइड्रोसील काट लिया। जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस मौके पर पहुंची थी। उसे भीड़ के कब्जे से छुड़ाया भी था, लेकिन भीड़ ने पुलिस को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस थोड़ी देर के लिए चली गई। जब वापस फिर लौटी तो हत्या की घटना हो चुकी थी। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में पीड़ित पक्ष के ही लोगों को पकड़ा गया है, जिसे हम लोगों को छुड़ाना है। हम लोग कम परिवार के लोग हैं, धमकाया गया कि जो इसे बचाएगा, उसे ही हत्या कर देंगे। अब हम लोग इस घटना से डरे हुए हैं और अपने परिवार के लोगों को छुड़ाने की मांग कर रहे हैं।
मृतक की बहू
अतरी थाना के आजाद नगर गांव में एक व्यक्ति की हत्या की गई है। ओझा गुनी के शक में इस घटना को अंजाम दिया गया है। आजाद नगर गांव के बिजली मांझी की पूर्व में मौत हुई थी। उसी का आरोप प्रीत मांझी पर लगा रहे थे। उसी की मौत के अंधविश्वास से हत्या हुई है। हत्या के इस मामले में फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने में लाया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/anuj-kashyap-khudkushi-mamle-ke-baad-ab-atari-thanedar-ne-jaan-dene-ka-kiya-prayas-dono-haath-ki-nasein-kaati-945428