NDA में सरकार गठन की कवायद शुरू, ये नेता गांधी मैदान में ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ
NDA में सरकार गठन की कवायद शुरू, ये नेता गांधी मैदान में ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब NDA में सरकार गठन की तैयारी भी शुरू हो गई है। शनिवार को एक तरफ जहाँ नवनिर्वाचित विधायक अपने नेताओं से मिलने में व्यस्त रहे तो दूसरी तरफ शनिवार की शाम जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जा कर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात में सरकार के गठन को लेकर बातचीत हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर अन्य सभी पदों पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे और राजधानी पटना के गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने कैबिनेट की अंतिम बैठक करेंगे और फिर दोपहर बाद सीएम आवास में विधायक दल की बैठक की जाएगी। विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुना जायेगा। उधर दूसरी तरफ भाजपा भी एक से दो दिनों में अपने विधायक दल का चयन कर लेगी जबकि चिराग पासवान की पार्टी ने शनिवार को ही बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को विधायक दल का नेता चुन लिया है।
यह भी पढ़ें - CM बनने का सपना तो टूट गया, नेता प्रतिपक्ष बन पाएंगे तेजस्वी या..., क्या है नियम...
इससे पहले शनिवार को राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरीय नेताओं ने भी बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। एक से दो दिनों में सभी दलों की सहमति के बाद नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधी मैदान में किया जा सकता है। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि सोमवार को सीएम नीतीश राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं।
यह भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी ने छोड़ दिया पार्टी, परिवार से भी तोड़ा नाता, इन व्यक्तियों पर लगाये आरोप...