darsh news

ओलंपिक से डीस क्वालीफाई होने पर पटना में राजनीति

Olmpik se dis qwalifai hone pr Patna me rajniti



 ओलंपिक में विनेश फोगाट डिस क्वालीफाई करने के बाद भारत की राजनीति विवाद शुरू हो गया है. और उसका सीधा असर पटना की सड़कों पर दिखाई दे रहा है जहां पूर्व कांग्रेस के सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय ने एक पोस्टर लगाकर के निश्चित तौर पर इस विवाद को और भी ज्यादा बड़ा कर दिया है इस पोस्ट में लिखा गया है कि मोदी जीत गया और भारत हार गया सवाल यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है मोदी जी जीत कैसे गए भारत हार कैसे किया इस पोस्ट के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की गई है इस पूरे मामले में केंद्र सरकार की तरफ से साजिश तो नहीं रची गई. इस पोस्ट में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का पोस्टर लगाया गया है और कहा गया है कि आखिर क्या हो रहा है आपातकाल है जो दिखता नहीं है. इस पोस्ट के द्वारा यह कहने की कोशिश की गई है कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत गए और भारत हार गया यही तो सवाल है और यही विवाद का जड़ है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो भारत हार कैसे किया मोदी जीत कैसे गए सवाल है यह राजनीति विवाद का पोस्ट है निश्चित तौर पर इस पोस्ट के बाद बिहार में भी राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. 

Scan and join

darsh news whats app qr