Mohan Yadav के Patna आगमन पर Nityanand Rai ने कहा- BJP जात नहीं जमात की बात करती है

बिहार में बीजेपी यादव वोट बैंक साधने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और इसी क्रम है में दुसरे बड़े कार्यक्रम का आयोजन पटना में यादवों के लिए किया गया. इस कार्यक्रम बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग पहुंचे. वहीं इस आयोजन को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राइ ने कहा कि मोहन यादव हमारी पार्टी के मजबूत नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी जात नहीं जमात की बात करती है. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव अपना खो चुके हैं जनाधार. जंगलराज 3 की शुरुआत हो गई. यहां कोई सुरक्षित नहीं. बिहार अपराध चरम पर है. यहां अपराधियों का बोलबाला है.