darsh news

एक तरफ चुनावी मैदान में बीमा भारती, दूसरी ओर पति और बेटा हत्याकांड में फरार..

On one side Bima Bharti is in the election field, on the oth

Purnia- एक तरफ पूर्व विधायक बीमा भारती रुपौली विधानसभा के उप चुनाव में फिर से अपना किस्मत आजमा रही है, वहीं दूसरी और उनके पति अवधेश मंडल और बेटा राजा मंडल  इस चुनाव में किसी तरह का सहयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि दोनों एक हत्याकांड में फरार चल रहे हैं.

 पूर्णिया पुलिस ने दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट कोर्ट से लिया है और जगह-जगह गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.  इस संबंध में पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में कहा कि गोपाल यादुका  हत्याकांड में   अवधेश मंडल और उनके बेटे राजा मंडल की    संलिप्तता पाई गई है जिससे उन दोनों के नाम पर  अरेस्ट वारंट लिया  गया है  और छापामारी भी चल रही है. वही अवधेश मंडल एवं उनके बेटे के इस हत्याकांड में संलिप्तता होने को लेकर वीडियो फुटेज मिलने की चर्चा के सवाल पर एसपी ने कहा कि अभी तक इस तरह का कोई वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

 पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr