darsh news

तेजस्वी की हर घर नौकरी पर पप्पू यादव ने कह दिया 'सरकारी नौकरी नहीं...', आचार संहिता उल्लंघन केस पर कहा 'मैं...'

गुरुवार को वैशाली में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पप्पू यादव ने रूपये बांटे थे जिसका वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग ने मामला दर्ज कराया है. मामले में बात करते हुए पप्पू यादव ने तेजस्वी की घोषणा को लेकर भी बड़ी बात कह दी...

On Tejashwi's 'Har Ghar Naukri' promise
तेजस्वी की घोषणा पर पप्पू यादव ने कहा 'सरकारी नौकरी नहीं...', आचार संहिता उल्लंघन केस पर कहा 'मैं...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में लगातार सक्रिय दिख रहे पप्पू यादव पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग ने मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में पप्पू यादव ने कहा कि जहां का मामला है वहां से पांच पांच लोग सीएम उम्मीदवार हैं। नित्यानंद राय, चिराग पासवान, कुशवाहा जी, हमारे नेता भी सीएम उम्मीदवार हैं लेकिन जहां लोगों का घर नदी में गिर रहा है वह दस किलोमीटर भी नहीं है। कोई देखने तक नहीं गया और जब लोगों के भूख से मरने की नौबत आ गई तब मैं गया हूं। उसमें भी वहां के लोगों ने कहा कि कम से कम पप्पू यादव जी तो आ जायें। वैसे भी मैं कोई उम्मीदवार नहीं हूं न ही चुनाव लड़ रहा हूं, मैं तो पूर्णिया की ही सेवा करूँगा। अब मरते लोगों की मदद करने न जाऊं तो क्या मैं खुद आत्महत्या कर लूँ। 

अब ऐसी स्थिति में मैं चुनाव आयोग और भगवान से डरता रहूं, मुझे जितनी बार फांसी पर या सूली पर चढ़ाना है चढ़ा दें लेकिन अगर कोई मर रहा है और उसे मदद की जरूरत है तो मैं तो जाऊंगा ही। रूडी जी ने कहा था कि जो हमसे सवाल पूछता है उसे हम जेल भेज देते हैं तो मुझे भी जेल भेज दें, मरवा दें या कुछ भी करें। मैं कोई चुनाव लड़ने वाला नहीं हूं, इस तरह से कोई आपदा की घड़ी आएगी तो एक नहीं एक लाख केस होगा तब भी जाऊंगा। मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, न ही यह मेरा क्षेत्र है, अब ऊपर से ऑर्डर मिलता रहे और ये लोग कार्रवाई करते रहे तो मैं कुछ नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें   -    'सब ठीक तो नहीं ही है...', दो दिन में चौथी बार चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, कहा...

तेजस्वी की घोषणा को सरकारी नौकरी की नहीं

इस दौरान पप्पू यादव ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने के बयान पर कहा कि अब्दुल भाई पार्टी के नेता हैं, वह बहुत कुछ समझते हैं। उसमें अपनी पार्टी के बारे में बोलेंगे। मेरी राय है कि सीएम मुद्दा ही नहीं है बल्कि मुद्दा है चुनाव जीतने का। वहीं पप्पू यादव ने तेजस्वी के हर घर नौकरी की घोषणा पर कहा कि यह रोजगार का मामला है। हमलोग हर घर रोजगार देंगे, अत्यंत पिछड़े को आरक्षण में लायेंगे, 50 प्रतिशत निजी क्षेत्र में ठेकेदारी देंगे। सरकारी नौकरी का यहां मुद्दा ही नहीं है, भाजपा की सरकार ने तो नौकरी खत्म कर देंगे। तेजस्वी जी का सन्दर्भ था रोजगार देंगे सरकारी नौकरी से कोई सन्दर्भ नहीं है। 

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तेजस्वी यादव के एक बयान से संबंधित सवाल पर कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूँगा लेकिन दिलीप बाबू और मंगल भाई से पूछना चाहूँगा कि पीके आज कल आपके बारे में कुछ बोल नहीं रहे हैं कुछ दे दिए क्या? सिर्फ सम्राट चौधरी के बारे में बोल रहे हैं। मैं समझता हूं कि इन लोगों का लेनदेन हो गया है इसलिए अब प्रशांत किशोर दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे।

यह भी पढ़ें   -    कुछ ही देर में लालू लगायेंगे उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, आवास से निकलते ही गाड़ी के आगे कूदे समर्थक...


Scan and join

darsh news whats app qr