darsh news

बिहार में फिर से एक निर्माणधीन गंगा पुल का स्लैब भरभरा कर गिरा..

Once again a slab of an under-construction Ganga bridge coll

Desk- बिहार में पुल-पुलिया और निर्माणाधीन स्लैब के गिरने का सिलसिला जारी है. अब राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माणाधीन संपर्क रोड के नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप पुल पर बनाया गया स्पैन भरभरा कर गिर गया. वही निर्माण एजेंसी इस गड़बड़ी को छुपाने का प्रयास करने लगी और इसके लिए स्पेन गिरने के पश्चात निर्माण एजेंसी के कर्मचारी और श्रमिक जेसीबी के द्वारा गिरे स्पेन के मलबे को जमीन में गाड़ने का प्रयास कर रहे थे, पर किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इस कार्य के निर्माण और एजेंसी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

बताते चलें कि पटना जिले के बख्तियारपुर से समस्तीपुर जिले के ताजपुर तक महासेतु का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें गंगा पर पुल के साथ थी 45 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाने का काम हो रहा है. साल 2011 में स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है और इसे 2016 तक ही पूरा हो जाना चाहिए था पर निर्माण एजेंसी लगातार समय बढ़ते जा रही है और अब स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान ही स्लैब के गिरने की घटना हुई है इस वजह से निर्माण कार्य पर भी सवाल उठने लगे हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr