बाढ़ रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में एक की मौत एक जख्मी, गांजा पीने के दौरान...
बाढ़ रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में एक की मौत एक जख्मी, गांजा पीने के दौरान...

पटना: राजधानी पटना के बाढ़ में रेलवे स्टेशन परिसर में गांजा पीने के दौरान आपसी विवाद में बदमाश ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोड़ के पुराने आरपीएफ बैरक के समीप तीन व्यक्ति बैठ कर गांजा पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आक्रोशित हो कर एक बदमाश राजू उर्फ लंगड़ा ने भोणुपाल को चाकू से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बीच बचाव करने गए गणेश लाल नामक व्यक्ति पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं लोगों ने कहा कि सूचना मिलने के बाद अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो शायद व्यक्ति की मौत नहीं होती। फिलहाल घटना के बाद स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।