साइबर थाना के खुलते ही पुलिस को मिली खुली चुनौती, मामला जानकर चौंक जायेंगे


Edited By : Darsh
Monday, June 12, 2023 at 12:49:00 PM GMT+05:30खबर पूर्णिया से है जहां साइबर थाना के खुले अभी 72 घंटे भी नहीं बीते थे कि साइबर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे दी. साइबर अपराधियों ने पूर्णिया केंद्रीय कारा में बंद बंदियों के परिजनों को अपना निशाना बनाया. दरअसल, साइबर अपराधियों ने पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद 24 बंदियों के परिजनों को कॉल किया और उनसे रुपए मांगे. साइबर ठग ने बंदियों के परिजनों को जेल में बंद उनके रिश्तेदारों की तबीयत खराब होने की सूचना दी और उनके इलाज के नाम पर उनसे रुपए ठगने का प्रयास किया. साइबर क्रिमिनल इतने पर ही नहीं रूके.
शातिरों ने जेल में बंद बंदियों का केस लड़ने वाले वकीलों को भी कॉल किया. बदमाशों ने वकीलों के अलावा जेल सुपरिटेंडेंट के अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी फोन कर उन्हें चूना लगाने की कोशिश की है. बताते चलें कि, साइबर अपराधियों ने ठीक इसी तर्ज पर एक सप्ताह पहले कटिहार मंडल कारा में बंद बंदियों के एक परिजन से साइबर बंदी का इलाज करवाने के नाम पर 75 हजार रुपए ठग लिया. अपराधियों ने बंदी के परिजन से कहा कि, वह कटिहार जेल के जेलर हैं. रुपए नहीं भेजने पर उनके परिजन को इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा जा सकेगा.
इसी साल 25 फरवरी को झारखंड के गुमला में साइबर अपराधियों ने इसी तर्ज पर जेल में बंद बंदियों के रिश्तेदारों से रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. वहां भी साइबर अपराधियों ने जेल में बंद बंदियों का डाटा एकत्र कर उनके परिजनों को जेल में बंद उनके रिश्तेदारों की तबीयत खराब होने की सूचना दी और बेहतर इलाज के लिए पैसे की डिमांड की. गुमला में कुछ बंदियों के परिजन ठगी का शिकार भी हुए. बता दें कि, जेल में बंद किसी भी बंदी की तबीयत खराब होने पर सरकार की ओर से सारी स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है.