'ऑपरेशन मुस्कान' लौटा रही लोगों की मुस्कान !, पुलिस कार्य का लोगों ने किया बल्ले-बल्ले...

- सहरसा पुलिस ने एक बार फिर कुछ अलग ही खुशी लाई है। हो रहीं हैं। पुलिस के कार्य का बल्ले-बल्ले।
- ओप्रेशन मुस्कान ने की चेहरे पर खुशी लौटाईं है। जहां डीआईजी एवं एसपी के समक्ष जाहिर किया खुशी।
Saharsa : सहरसा में बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना के आदेश के आलोक में "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान सहरसा में लगातार चलाया जा रहा है। जहां आज दिनांक 21/06/2025 को पुलिस केन्द्र सहरसा में डीआईजी श्री मनोज कुमार एवं एसपी श्री हिमांशु कुमार के नेतृत्व में कई खोया हुआ मोबाइल मोबाईल मालिक को सुपुर्द किया है। जिसके तहत जिले के सभी थाना, ओ०पी० अंतर्गत आमजनों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाईल फोन जिनका उनके थाना अंतर्गत सनहा / प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, उसे बरामद कर उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।
इसी क्रम में कई फेज के तहत ओप्रेशन मुस्कान के तहत कई खोया हुआ मोबाइल मालिक को सुपुर्द किया गया था जहां आज भी
इसी क्रम में आज दिनांक-21.06.2025 को ऑपरेशन मुस्कान फेज 04 के तहत कुल 42 मोबाईल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 05,98,052/- (पाँच लाख अठानबे हजार बावन) रूपया है।
सहरसा वासियो के जीवन में हरसंभव सहायता एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में सहरसा पुलिस निरंतर प्रयासरत है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट