darsh news

तेजस्वी की सरकार बनाने के दावों के बीच बढ़ता जा रहा सीटिंग विधायकों का विरोध, मसौढ़ी MLA के बाद अब...

तेजस्वी की सरकार बनाने के दावों के बीच बढ़ता जा रहा सीटिंग विधायकों का विरोध, मसौढ़ी MLA के बाद अब...

Opposition from sitting MLAs grows amid Tejashwi Yadav's cla
तेजस्वी की सरकार बनाने के दावों के बीच बढ़ता जा रहा सीटिंग विधायकों का विरोध, मसौढ़ी MLA के बाद अब...- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: एक तरफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में विकास के लिए महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी में कार्यकर्ता अपने ही विधायक और उम्मीदवारों का विरोध करते हुए दिख रहे हैं। विरोध भी ऐसा नहीं कि अंदर ही अंदर हो बल्कि विरोध अब सड़क पर आ चुका है। एक तरफ मंगलवार को जहां मसौढ़ी विधायक के विरुद्ध कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे और हंगामा करते हुए लालू यादव की गाड़ी तक रोक ली थी तो बुधवार को जहानाबाद में राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और मौजूदा विधायक का टिकट काटने की मांग कर दी। जहानाबाद में बुधवार को दर्जनों राजद कार्यकर्ता सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतरे।

सड़क पर उतरे कार्यकर्ता लगातार सुदय हटाओ जहानाबाद बचाओ के नारे लगा रहे थे। लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक सुदय यादव ने पिछले 8 वर्षों में अपना तो विकास जरुर किया लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं किया। वे भ्रष्टाचार में लगातार लिप्त रहे हैं और आम लोगों को हमेशा ही परेशान करते रहे हैं। हमलोग अपने नेता तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी से मांग करते हैं जहानाबाद के विधायक सुदय यादव का टिकट काटें और दूसरे उम्मीदवार को मौका दें। अगर सुदय यादव को टिकट मिलता है तो फिर हमलोग आपस में विमर्श कर निर्दलीय दूसरे उम्मीदवार को उतारेंगे लेकिन सुदय यादव को वोट नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें   -   मांझी ने दिनकर की कविता को बनाया हथियार, सोशल मीडिया पर लिखा '...परिजन पर असी न उठाएंगे..'

राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग स्थानीय विधायक सुदय यादव का विरोध कर रहे हैं, हमें तेजस्वी यादव से कोई दिक्कत नहीं है। इन्होने कभी भी जनता की बात नहीं सुनी और न ही लोगों की समस्याओं का निपटारा किया। सुदय यादव ने हमेशा ही अपने दलालों के माध्यम से सिर्फ अपनी तिजौरी भरी है। हमलोगों का तेजस्वी यादव के लिए सीधा संदेश है कि तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय की खैर नहीं। अगर इनका टिकट यहां से नहीं काटा गया तो हमलोग विरोधी को दे देंगे अपना या वोट या फिर नोटा पर डाल देंगे लेकिन इन्हें नहीं देंगे। हमारी राजद नेतृत्व से मांग है कि आप चाहें जिसे भी उम्मीदवार बनायें हम साथ हैं लेकिन सुदय यादव को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें   -   NDA हो या महागठबंधन! दलों का दावा सब ठीक है तो सीट शेयरिंग पर कहाँ फंसा है पेंच, पढ़ें पूरी खबर...


Scan and join

darsh news whats app qr