ललन सिंह के बयान पर गर्म है विपक्ष, RJD ने कहा 'केंद्रीय मंत्री खुलेआम इस तरह दे रहे हैं धमकी..'
ललन सिंह के बयान पर गर्म है विपक्ष, RJD ने कहा 'केंद्रीय मंत्री खुलेआम इस तरह दे रहे हैं धमकी..'
बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट हॉट सीट बन चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के बीच हिंसक झड़प में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई जिसके बाद अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा और अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रचार का कमान संभाल लिया है। ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में अनंत सिंह के समर्थक में रोड शो किया और कई जगहों पर जनसभा को भी संबोधित किया। ललन सिंह के जनसभा का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा है। इधर विपक्ष ने भी ललन सिंह को घेरा है और उनके ऊपर गरीब लोगों को मतदान के लिए नहीं निकलने देने की बात कहने का आरोप लगाया है।
मामले में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने भी ललन सिंह पर हमला किया है। संजय यादव ने कहा कि यह हार की बौखलाहट है, ये जो गर्मी दिखा रहे हैं वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की नजर में आने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। वह जिस स्वतंत्रता सेनानी के लिए वे चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस तरह का बयान दे रहे हैं वह गलत है। उन्होंने उस क्षेत्र में जा कर जहाँ जदयू के प्रत्याशी ने हत्या की है वहां जा कर कह रहे हैं कि अमुक अमुक दबे कुचले हुए लोगों को आपको बाहर नहीं निकलने देना है, अगर कोई हाथ पैर पड़े तो अपने साथ ले जाकर वोट डलवाना है यानि छपवाना है। इस मामले में चुनाव आयोग को अविलंब संज्ञान लेकर कार्रवाई करना चाहिए बल्कि चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। संजय यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हो कर इस तरह का बयान दे रहे हैं जो कि गलत है।
संजय यादव ने कहा कि गर्म पानी से किसी का घर नहीं जलाया जा सकता है। वे चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की सह पर सोचते हैं कि विपक्ष को हरा देंगे तो ये बिल्कुल भी संभव नहीं है। गर्म पानी से किसी का घर नहीं जला सकते हैं उलटे अपने हाथ जरुर जला लेंगे। संजय यादव ने दावा किया कि लोगों ने मन बना रखा है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की बात को सही बनायेंगे। लोग इंतजार कर रहे हैं कि बिहार से NDA की सरकार को भगा कर जोश, उत्साह से लबरेज नई सरकार को लायेंगे। आप प्रधानमंत्री की भाषा से समझ सकते हैं कि वे चुनाव हार चुके हैं। 'कनपटी पर कट्टा और काम के नाम पर नील बटा सन्नाटा' प्रधानमंत्री की भाषा का सार है।
यह भी पढ़ें - तेज-तेजस्वी में कम नहीं हो रही तल्खी, तेज प्रताप ने कहा चुनाव बाद 'झुनझुना...'
संजय यादव ने कहा कि उनकी भाषा पर आप ध्यान देंगे तो सिर्फ जंगलराज, कट्टा, क्रूरता समेत इस तरह की बातों का ही इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री हैं, बिहार में आ कर एक भी सकारात्मक बात नहीं कर रहे हैं। वे जब गुजरात जाते हैं तो विदेश से निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैक्ट्री, स्पोर्ट्स, स्टेडियम की बात करते हैं और बिहार में कट्टा बंदूक। मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री के भाषणों और शबदावली को समझिये। उन्हें लगता है कि बिहार के लोग यही सुनना चाहते हैं, बिहार में लोगों की आय सबसे कम है, निवेश सबसे कम है, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन सबसे अधिक है। प्रधानमंत्री से भी अपील है कि आप बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य की बात करिए, फैक्ट्री, रोजगार, विकास की बात करिए। आपके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी राज्यों में शामिल है।
संजय यादव ने कहा कि 20 साल से बिहार में आपकी सरकार है, 11 साल से आप केंद्र में हैं। कथित डबल इंजन की सरकार है और अब युवाओं को समझ में आ चुका है कि वास्तव में यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है। ये वह बिहार में नहीं करना चाहते हैं जो गुजरात में कर रहे हैं। बिहार एक जागरूक प्रदेश है यहाँ, आप लोगों को गुमराह नहीं कर सकते हैं। वे 30-30 हेलिकॉप्टर तेजस्वी यादव के पीछे लगा रखा है लेकिन उनके पास कोई विजन नहीं है। मात्र 26 सेकंड में उन्होंने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। उनके पास मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। वे बिहार के विकास के लिए कोई कार्ययोजना की बात नहीं करते हैं। उनके नेताओं के मुंह से इस तरह की बात नहीं सुनेंगे। जिन्होंने 20 वर्षों में कुछ नहीं किया, आगे उनके पास कोई योजना नहीं है उससे कोई उम्मीद करना बेकार बात है।
संजय यादव ने कहा कि आज सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। चंद भ्रष्ट अधिकारियों का एक सिंडिकेट बना हुआ है और वही लोग कुछ भ्रष्ट नेताओं के साथ सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री के बारे में मैं कुछ कहना ही नहीं चाहता हूँ। बिहार के लोग अपनी बेहतरी और भविष्य की बात सोचें। वहीं राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर ललन सिंह को घेरा है। राजद ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है कि 'केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है।कहाँ है मरा हुआ आयोग?'
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में अयोध्या राम मंदिर बना बड़ा मुद्दा, निरहुआ ने खेसारी लाल यादव को फिर से कहा...