बिहार चुनाव में वक्फ बोर्ड का मुद्दा पर माहौल बनाना चाह रहे हैं ओवैसी, अपील करते हुए कहा 'दादा परदादा की...'
बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है. महागठबंधन में शामिल नहीं किये जाने के बाद ओवैसी अकेले ही चुनावी मैदान में कूद गए हैं और घूम घूम कर मुस्लिम मतदाताओं को गोलबंद करने की कवायद में जुटे हैं. मंगलवार को गया जी में...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बिहार में कई केंद्रीय नेता लगातार दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर हैदराबाद के सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार कैंप कर रहे हैं। ओवैसी मंगलवार को गया जी के चाकंद पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से एकजुट हो कर मतदान करने की अपील की साथ ही NDA और महागठबंधन पर भी जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि हमारा अल्पसंख्यक समाज एकजुट हो कर वोट करता है तो फिर भाजपा कैसे जीत जाती है। मैं हैदराबाद से आया हूं तो मैं यहां बिहार में बैठ कर आपकी लड़ाई नहीं लडूंगा बल्कि आपको ही लड़ना होगा। आपको अपने हक़ और हिफाजत के लिए एक मजबूत और अपनी सरकार बनानी होगी।
एकतरफा डालना होगा वोट
ओवैसी ने एक तरफ पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमले किये तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नहीं बख्शा और कहा कि जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे तब उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया। जब आप जानते हैं कि उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया फिर भी आप अपना वोट उन्हें देते हैं, कुछ लोग एकजुट हो कर वोट देते हैं और इसी चक्कर में आपका वोट बंट जाता है और भाजपा जीत जाती है। आपलोगों को अब एकतरफा वोट डालना होगा इसके लिए आप अपने बच्चों के लिए सोचिये और ठान लीजिये कि इस बार इधर उधर नहीं जायेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार कर ली अपने उम्मीदवारों की सूची, चुनाव समिति की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर..
हमारे परदादा की गलती में सुधार करना होगा
बिहार में भ्रष्टाचार आम बात हो चुका है। आवास योजना हो या पेंशन योजना सब जगह भ्रष्टाचार है। प्रधानमंत्री दिल्ली में बैठक कर कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन बिहार में स्थिति है कि जितना लूट सको लूट लो। हम आपसे अपील करते हैं कि आप AIMIM को बिहार में मजबूत कीजिये, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि पिछले बिहार चुनाव में हमारे सात विधायक थे वे कोई म्यूजियम से नहीं आये थे बल्कि आपलोगों ने ही उन्हें चुना था। हम किसी स्टेशन के कुली नहीं हैं कि इन जालिमों के बोझ को अपने कंधे पर उठाएंगे। हमारे दादा परदादा ने जो गलती की है हमें वह सुधारना होगा। बिहार में लालू राज हो या नीतीश राज हमारे समाज को कुछ नहीं मिला।
वक्फ कानून पर भी सरकार को घेरा
ओवैसी ने कहा कि केंद्र की सरकार के साथ मिल कर आपके बिहार के नेता नीतीश कुमार, चिराग पासवान ने एक ऐसा कानून बनाया है जिससे आपके मस्जिद, खानकाह और कब्रिस्तान पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। ये लोग कानून की आड़ में छुप कर आपके मस्जिद, कब्रिस्तान पर कब्ज़ा जमाना चाहते हैं। उन्होंने हमारे मजहबी शान को खतरे में डाल दिया है। मुसलमान के वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को शामिल करना कहाँ का न्याय है।
बता दें कि AIMIM चीफ ओवैसी बिहार चुनाव में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश भी की थी। उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू-तेजस्वी को पत्र लिखा था कि AIMIM को महागठबंधन में शामिल किया जाये ताकि मुस्लिम वोट एकजुट हो कर मिले और NDA की जगह पर महागठबंधन की सरकार बने। हालाँकि महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद ओवैसी अकेले ही बिहार में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं और घूम घूम कर मुस्लिम वोटों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - चुनाव की हो गई घोषणा लेकिन सीट शेयरिंग पर फंसा है पेंच, नहीं मान रहे मांझी-चिराग तो महागठबंधन में...