महागठबंधन में जबरदस्ती शामिल होगी ओवैसी की पार्टी, तेजस्वी की यात्रा को घेरा की ये मांग...
महागठबंधन में जबरदस्ती शामिल होगी ओवैसी की पार्टी, तेजस्वी की यात्रा को घेरा की ये मांग...

सहरसा: बड़ी खबर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा से निकल कर सामने आ रही है जहां अचानक AIMIM समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया। मामला सहरसा के महिषी विधानसभा क्षेत्र का है जहां AIMIM समर्थकों ने तेजस्वी की यात्रा रोक दी और उनकी गाड़ी को घेर लिया। यात्रा रोकने वाले समर्थकों की मांग है कि AIMIM को भी इंडिया गठबंधन में शामिल किया जायेगा। लोगों ने अपने हाथों में बैनर पोस्टर भी रखा है जिसपर लिखा है कि 'AIMIM को India गठबंधन में शामिल किया जाये नहीं तो चुनाव में परिणाम बुरा होगा।' तेजस्वी की यात्रा को अचानक AIMIM समर्थकों द्वारा घेरे जाने के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन लोग थे कि मानने के लिए तैयार नहीं थे। लोगों ने काफी देर तक तेजस्वी की यात्रा को रोके रखा और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - विधानसभा में कांग्रेस की अधिक सीट की मांग पर CPI-ML की दो टूक, औकात से अधिक...
बता दें कि बीते दिनों AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिख कर महागठबंधन में शामिल करने की मांग की थी। उनके पत्र पर राजद या महागठबंधन के किसी भी दल के द्वारा जब प्रतिक्रिया नहीं दी गई तो AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ढोल नगारे के साथ राबड़ी आवास भी पहुंचे थे और उस वक्त भी चेतावनी दी थी कि अगर हमें महागठबंधन में शामिल नहीं किया तो इसका अंजाम राजद को भुगतना होगा।