darsh news

इस शर्त पर नीतीश सरकार को समर्थन देंगे ओवैसी, कहा 'नहीं छोडूंगा सिमांचल...'

इस शर्त पर नीतीश सरकार को समर्थन देंगे ओवैसी, कहा 'नहीं छोडूंगा सिमांचल...'

Owaisi will support Nitish government on this condition
इस शर्त पर नीतीश सरकार को समर्थन देंगे ओवैसी, कहा 'नहीं छोडूंगा सिमांचल...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत हासिल की वहीं महागठबंधन बुरी तरह से पिट गया। बिहार में राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से भी बेहतर प्रदर्शन हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और सिमांचल की पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। अपनी जीत को ओवैसी ने मतदाताओं की जीत बताई वहीं महागठबंधन और खास कर राजद पर तंज भी कसा। 

सिमांचल नहीं छोडूंगा

ओवैसी ने कहा कि अगर महागठबंधन या राजद के लोग अपनी हार की वजह मुझे बताना चाहते हैं तो मैं उन्हें रोकने नहीं जाऊंगा। चुनाव में मेरा भी मकसद था कि NDA को रोका जा सके और उसके लिए हमने हरसंभव कोशिश भी की। उनलोगों ने खुद अपना अहंकार दिखाया और उन्हें आज यह परिणाम मिला। ओवैसी ने कहा कि हम पहले हारे तब भी मैंने कहा था कि मैं सिमांचल में आ गया हूँ तो अब नहीं छोडूंगा, दूसरी बार हमारे प्रत्याशी जीते जिसे उन्होंने अपने में मिला लिया तब भी मैंने कहा था कि सिमांचल नहीं छोडूंगा और अब एक बार फिर से हमारे 5 विधायकों ने जीत दर्ज की है तो मैं अब भी सिमांचल से नहीं जाऊंगा।

यह भी पढ़ें     -     तो इसलिए नहीं आई जन सुराज को एक भी सीट, प्रशांत किशोर की पार्टी ने बताया कारण...

नीतीश सरकार को दूंगा समर्थन

मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की जीत हुई है तो हम उन्हें भी बधाई देंगे। वहीं उन्होंने समर्थन देने के सवाल पर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी है और अगर वे सिमांचल में बेहतर विकास की राजनीति करेंगे और सिमांचल का विकास करेंगे तो निश्चित तौर पर मैं एक कंस्ट्रकटिव राजनीति के तहत अपना समर्थन दूंगा।

यह भी पढ़ें     -     बिहार में BJP को मिली प्रचंड जीत तो पश्चिम बंगाल में बवाल, जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं पर हमला में कई घायल...


Scan and join

darsh news whats app qr