darsh news

ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने पांच जरूरतमंद को साइकिल और पांच को दिया सिलाई मशीन

oxygen man gaurav rai news

आज पटना में ऑक्सीजन मैन गौरव राय के प्रयास से पांच जरूरतमंद को साइकिल और पांच को सिलाई मशीन दिया गया. मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह, शम्भूनाथ सिन्हा, वार्ड पार्षद पिंकी देवी, सुजीत कुमार, आशुतोष कुमार, श्री पुरषोत्तम मिश्रा, श्रीमती प्रीति प्रिया, प्रिया गौतम, भावना भूषण, रिपुराज जी, रणजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार बबलू, प्रेरणा विजय, कुश कुमार सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही. 

श्री अमिताभ ओझा, प्रीति राज और रामनिवास कुमार को अच्छा कार्य के लिए सम्मानित किया गया. आज मिला कर गौरव राय, उनके परिवार और मित्रों के द्वारा अभी तक २०८ साइकिल, ७० सिलाई मशीन और बिहार के भिन्न भिन्न जगहों पर १२५ सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन विद्यालयों में लगवाया जा चुका है. श्री गौरव राय ने आगंतुक मेहमानों का अंगवस्त्र और मिथिला का पाग पहना का स्वागत किया.


Scan and join

darsh news whats app qr