darsh news

पानी में डूबा विद्यालय : बच्चों और शिक्षकों के आने-जाने का रास्ता नहीं, बच्चे और शिक्षक पानी में जाते हैं विद्यालय

जगदीशपुर प्रखंड के भैरव के मड़ई प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और शिक्षक पानी में विद्यालय जाते हैं। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका ने बताया कि, कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं हालात या हो जाती है कि हम लोग को दोबारा कपड़ा बदलकर आना-जाना पड़ता है।

Paani mein dooba vidyalaya: bacchon aur shikshakon ke aane-j
पानी में डूबा विद्यालय- फोटो : Darsh News

Ara : जगदीशपुर प्रखंड के भैरव के मड़ई प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और शिक्षक पानी में विद्यालय जाते हैं। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका ने बताया कि, कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं हालात या हो जाती है कि हम लोग को दोबारा कपड़ा बदलकर आना-जाना पड़ता है। सड़क न होने से हम लोग पानी में जाने को मजबूर हैं, कोई जनप्रतिनिधि या कोई अफसर शुद्ध लेने नहीं आया है। यहां जमीन का मामला फंसा हुआ है। सरकार को चाहिए कि जमीन के मामले को सुलझाकर सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि शिक्षक-शिक्षकों को विद्यालय के बच्चों को विद्यालय जाने के लिए और असुविधा न हो। वहीं विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी इस मामले को उठाया और कहा कि कोई जनप्रतिनिधि या अफसर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है l

आरा से आकाश कुमार की रिपोट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Gandhi-Maidan-mein-Swatantrata-Diwas-ki-final-rehearsal-sampann-taiyariyon-ka-liya-gaya-jayaza-760338

Scan and join

darsh news whats app qr