darsh news

साहित्य और शिक्षा जगत में पद्मश्री डॉ उषा किरण खान का हुआ निधन

Padmashree Dr. Usha Kiran Khan passed away in the world of l

पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध लेखिका डॉ.उषा किरण खान का आज निधन हो गया है.खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की उनकी सेहत बीते कई दिनों से ठीक नहीं थी ,आज पटना में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी साँसे ली ,डॉ.उषा किरण खान की खबर जैसे ही उनके घर मिथिलांचल पहुंची है उनके परिवार समेत पूरे बिहार में शोक की लहरदेखि जा रही है .


बता दे की हाल ही में डॉ.उषा किरण खान को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के सर्वोच्च साहित्य सम्मान भारत-भारती से नवाजा गया था .इसी के साथ उन्होंने मैथली में दर्जनों उपन्यास व कहानियां लिखी थीं जिसके लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.साथ ही डॉ उषा किरण खान बाल साहित्य और नाटक लेखन को लेकर भी हमेशा से पसंद की जाती रही थी.

ख़बरों की माने तो उषा जी बिहार के दरभंगा जिले से ताल्लुक रखती हैं ,वही बता दे की डॉ.उषा किरण खान दरभंगा के लहेरियासराय की रहने वाली थीं उनके पति का नाम पूर्व आईपीएस रामचंद्र खान है.

Scan and join

darsh news whats app qr