darsh news

पहले दो ओवर में पाकिस्तान ने गंवाए दो विकेट, कप्तानों ने नहीं मिलाए हाथ...

पहले दो ओवर में पाकिस्तान ने गंवाए दो विकेट, कप्तानों ने नहीं मिलाए हाथ...

Pakistan lost two wickets in the first two overs
पहले दो ओवर में पाकिस्तान ने गंवाए दो विकेट, कप्तानों ने नहीं मिलाए हाथ...- फोटो : Darsh News

पटना: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में भारत पाकिस्तान का मैच शुरू हो गया है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली गेंद ही वाइड फेंकी। इसके बाद उन्होंने दूसरे बॉल पर ही सइम अयूब को कैच आउट कर दिया। यह कैच जसमीत बुमराह ने लपका। 

वहीं मैच के दूसरे ओवर में जसमीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवा कर मोहम्मद हासिल को भी आउट कर दिया। इस ओवर के चौथी गेंद पर बुमराह ने फखर जमान को LBW कर दिया लेकिन रिव्यू की वजह से वह बच गए। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम 5 ओवर दो विकेट खो कर 34 रन पर पर खेल रही है। पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान फिलहाल क्रीज पर खेल रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले टॉस के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया।

Scan and join

darsh news whats app qr