darsh news

दरभंगा में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा, SSP ने दिए जांच के आदेश..

Palestinian flag was hoisted in Darbhanga, SSP ordered inves

Darbhanga - बड़ी खबर दरभंगा से है, जहां  फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। मुहर्रम को लेकर नुमाईसी खेलों का प्रदर्शन करने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के क़िलाघाट मुहल्ले में युवक द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह से झंडा लहराए जाने की पुष्टि जिला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष के द्वारा की गई है।

मुहर्रम के जुलुस में इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन का झंडा लहराते युवक का वीडियो हुआ वायरल हो रहा है। फिलिस्तीन के झंडा के साथ समर्थन कर रहे युवक ने टीशर्ट पहन रखा है। दरभंगा ज़िला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने की पुष्टि करते हुए कहा कि नजर पड़ते ही झंडे को किया जब्त कर लिया गया था। यह घटना मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने के रस्म के दौरान की है। 

इस मामले पर एससपी जगुनाथ रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसकी जांच का जिम्मा सदर डीएसपी अमित कुमार को दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr