darsh news

72 वर्ष की आयु में मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने दुनिया को कहा अलविदा !

Pankaj udas

मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे .उनके मौत की खबर की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है .जानकारी के अनुसार पंकज उधास बीते काफी दिन से बीमार चल रहे थे .उन्होंने आज 72साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है .बता दे की उनका जन्म  17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था .ख़बरों के अनुसार आज सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पंकज उधास ने अपनी अंतिम सांसें ली .उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे एल्बम में हिट गाने गाये थे जिनमे सबसे ज्यादा हिट गाना  'चिट्ठी आई है' रही है .बता दे की संगीत की दुनिया में यूं तो उन्होंने कई अवार्ड्स जीते थे लेकिन साल  2006 में पंकज उधास को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था .


Scan and join

darsh news whats app qr