darsh news

पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...

सोमवार को प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची है. एक तरफ NDA इस बात का श्रेय राज्य और केंद्र की सरकार को दे रहा तो दूसरी तरफ...

Pappu praised CM Nitish and blamed PM
पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...- फोटो : Darsh News

पूर्णिया: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया दौरा के दौरान एयरपोर्ट, भागलपुर के पीरपैंती में थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, पूर्णिया सिमांचल को चार नई ट्रेन समेत करीब 36 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मंच पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे और उनकी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत भी देखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के अगले दिन पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने एक बार फिर पूर्णिया एयरपोर्ट समेत पूर्णिया सिमांचल के विकास का श्रेय लेते हुए कहा कि 11 वर्षों से देश में NDA की सरकार है अब तक एयरपोर्ट क्यों नहीं बना लेकिन मैंने चुनाव से पहले लोगों से वादा किया था कि अगर 6 महीने में एयरपोर्ट नहीं बना तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। आज भाजपा के नेता एयरपोर्ट का श्रेय लेने में जुटे हैं और अगर उन्होंने ही यह एयरपोर्ट बनवाया तो वे बताएं कि मेरे सांसद बनने से पहले तक जमीन अधिग्रहण भी क्यों नहीं हुआ था।

मेरे सांसद बनने के बाद ही जमीन अधिग्रहण किया गया और एयरपोर्ट का निर्माण भी हुआ। इसके साथ ही पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी और ललन सिंह पर भी तंज कसा और कहा कि अपने क्षेत्र में आपने एक ईंट नहीं रख सके और पूर्णिया एयरपोर्ट आपने ही बनवा दिया। इसके साथ ही पप्पू यादव ने एक और वादा करते हुए कहा कि अगले दो वर्षों में मैं बिहार का सबसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्णिया को बनाऊंगा।  यह एयरपोर्ट पटना से भी बड़ा होगा और कई देशों के लिए यहां से विमान उडेंगी। इस दौरान पप्पू यादव ने चार नई ट्रेनों का भी जिक्र किया और कहा कि अभी तो चार ही ट्रेनें ही मिली है, मेरा वादा है अगले कुछ दिनों में मैं हर जगह के लिए पूर्णिया और सिमांचल से ट्रेन चलवाऊंगा। प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने कल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पूर्णिया और सिमांचल के लिए कई अन्य मांगें भी रखी है और उनकी कोशिश है कि अगले दो वर्षों में कम से कम आधा काम पूरा हो जाये। 

यह भी पढ़ें    -    महिलाओं के बाद CM ने अब युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत...

पप्पू यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक बयानबाजी का आरोप भी लगाया तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और आगे भी कहूँगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यक्तिगत रूप से इमानदार हैं और इस बात से कोई मना नहीं कर सकता है। हां ये भी सच है कि उनका सिस्टम भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है लेकिन वे खुद इमानदार हैं। मैं उनके विकास की चिंताओं से भी मना नहीं कर सकता हूं, उन्होंने बिहार में काफी विकास का काम किया है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक और चुनावी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे 11 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं और अभी भी कहते हैं कि देश में घुसपैठी हैं। प्रधानमंत्री जी ने अब तक उन्हें चिह्नित क्यों नहीं किया और बाहर क्यों निकाला, या अब भी कहेंगे कि इस काम में भी राहुल गांधी, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, नेहरु जी और राजीव गांधी ही उन्हें रोक रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -    '2005 के पहले ऐसा होता था क्या?', बिहार अधिकार यात्रा से पहले तेजस्वी ने सीएम पर कसा तंज कहा....


Scan and join

darsh news whats app qr