अवैध हथियार निर्माण के आरोप में पप्पू यादव गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद...
अवैध हथियार निर्माण के आरोप में पप्पू यादव गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद...
लखीसराय: बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर लॉ एंड आर्डर के मामले में घेरता नजर आया था और अब एक बार फिर NDA की प्रचंड जीत के साथ ही बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लखीसराय जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया और भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
मामले में लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस और STF ने आनंदपुर गांव में छापेमारी की और इस दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 40 अर्द्ध निर्मित पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप, 10 बॉडी प्लेट, ड्रिल, लेथ, मिलिंग मशीन, जनरेट साउंड बॉक्स और दो बाइक समेत हथियार बनाने वाले अन्य कई उपकरण बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - खासमखास व्यक्ति ने भी लालू पर उठाया बड़ा सवाल, बेटे तेजस्वी यादव को भी कह दिया..
एसपी ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आनंदपुर गांव में प्रेम कुमार के घर अवैध हथियार निर्माण किया जाता है। सूचना के बाद STF और जिला पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किया साथ ही प्रेम कुमार उर्फ़ पप्पू यादव, बिट्टू कुमार उर्फ़ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज उर्फ़ राजू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी डेयरी की आड़ में अवैध हथियार निर्माण का काम करता था।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने की मौजूदा सरकार के कैबिनेट की अंतिम बैठक, राज्यपाल से भी की मुलाकात लेकिन नहीं दिया इस्तीफा...