darsh news

पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला..

Pappu Yadav fiercely attacked the Modi government...

Desk- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के अभी राशन के दौरान राहुल गांधी का जमकर विचार किया और पीएम मोदी समेत पूरे भाजपा सरकार को निशाना बनाया.

 पप्पू यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी यशस्वी प्रधानमंत्री हैं तो भाजपा नेताओं को  कांग्रेस चालीसा, नेहरू या इंदिरा चालीसा को बंद कर देना चाहिए। मोदी को अपने प्रति ईमानदार बनना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को राम पर भरोसा नहीं रहा। बीजेपी वालों को प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं। प्रधानमंत्री ने चुनाव के वक्त जेवर, भैंस से लेकर मुजरा तक की बात की। लेकिन एक बार भी हिंदुस्तान के संविधान की, हिंदुस्तान के गरीबों की बात नहीं की गई। पप्पू यादव ने कहा कि देश में गरीबों की थाली में 160 रुपये वाली दाल नहीं है, 120 रुपये वाली सब्जी नहीं हैं। मैं जानना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर इतने ही सशक्त हैं तो देश की 84 करोड़ जनता को आज भी टैक्स के पैसे से अरवा चावल क्यों देना पड़ता है


सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज बिहार सहित कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकार है। मैं कहना चाहता हूं कि आप दलितों से दूर मत होइए, किसी से नफरत मत कीजिए। मेरी मांग है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा में कहा था कि 'मैं बिहार को अपना बनाऊंगा। बिहार मेरा है और बिहार को हर परिस्थिति में विशेष राज्य का दर्जा देंगे। विशेष पैकेज कोसी, मिथिला सीमांचल और मगध के लिए देंगे।'


Scan and join

darsh news whats app qr