darsh news

सांसद पप्पू यादव ने आमजनों से किया बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की अपील

Pappu yadav on badh pirit

दरभंगा जिले के बोराग्राम थाना अंतर्गत बड़ी पुनाच चौक स्थित सामुदायिक रसोई केंद्र का निरीक्षण माननीय सांसद श्री पप्पू यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने वहां बनने वाले खाने का टेस्ट किया और उपस्थित अधिकारियों को भी खाना टेस्ट करने के लिए कहा। मौके पर बिरौल SDO, दरभंगा नगर आयुक्त, BDO, CO सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सांसद ने अधिकारियों से कहा, "थोड़ा यह खाना आप भी खाकर देखें," ताकि वे खुद गुणवत्ता को समझ सकें। वहीं, उन्होंने दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सन्नी हजारी भी मौजूद रहे। सांसद पप्पू यादव ने 4 जेनरेटर, 4 चपाकल तिरपाल और महिलाओं की शौचालय का प्रबंध किया। साथ ही 1 लाख रूपये की मदद जरूरी सामान के लिए दिया। इसी प्रकार सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत छोटी पुनाच चौक के सामुदायिक रसोई केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए सांसद पप्पू यादव ने BCO के साथ बैठकर खाना टेस्ट किया और क्वालिटी की जांच करवाई। इसके साथ ही उन्होंने महिषी CO से बात की और खाने में उपयोग होने वाले मसालों और अन्य सामग्री की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिए। सांसद ने विशेष जोर दिया कि लोगों को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन मिले, जो कि सामुदायिक रसोई की प्राथमिकता होनी चाहिए। सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ और कम्युनिटी किचन को लेकर कहा, "बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई जीवन रेखा की तरह है। यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी भूखा न सोए। जो लोग बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं, उनके लिए यह रसोई एकमात्र सहारा है। मैं खुद यहां के खाने की गुणवत्ता की जांच कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पीड़ितों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिल रहा है। अधिकारियों से अपील है कि वे नियमित निरीक्षण करें और किसी भी तरह की लापरवाही को सख्ती से रोकें। हमारा कर्तव्य है कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाए, ताकि वे इस कठिन समय में थोड़ी राहत पा सकें।"उन्होंने यह भी कहा, "बाढ़ जैसी आपदाओं में सरकार और प्रशासन के साथ जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है। हमें मिलकर इन मुश्किल हालात से उबरना होगा।"

Scan and join

darsh news whats app qr