CM बनना चाहते हैं पप्पू यादव, कहा 'राहुल गांधी ही कर सकते हैं देश का असली विकास...'
CM बनना चाहते हैं पप्पू यादव, कहा 'राहुल गांधी ही कर सकते हैं देश का असली विकास...'

पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक पूर्णिया के जितने भी सांसद हुए उनका ग्रोथ रेट 1.39 प्रतिशत रहा इतना ही नहीं लोकसभा में सदन में उनकी उपस्थिति भी 50 प्रतिशत से कम रही। जनता चुन कर भेजती है कि आप हमारी बात रखिये, संविधान की रक्षा करिए। गरीबों के मुद्दों को उठाइए, किसानों की आवाज उठाइए, युवाओं की जिन्दगी बदलने में सहायक बनिए लेकिन जनता के पैसे का दुरूपयोग किया गया। मैं उन विधायक और सांसद से जानना चाहता हूं कि आप कितने बार अभी तक अपने क्षेत्र के किस किस मुद्दों पर बात रखी है। मेरी उपस्थिति रेट 99.4 प्रतिशत है। मुझे संसद में विभिन्न मुद्दों पर बोलने के लिए सदन से 5 अवार्ड मिले हैं।
कोसी और पूर्णिया लगातार उपेक्षित रहा। कोसी और पूर्णिया को लेकर मेरा 5 संकल्प था और मैने जो वादा किया था वह था एयरपोर्ट, रेलवे कनेक्टिविटी, अस्पताल, एंबुलेंस। आप देख सकते हैं कि अवधि के अन्दर हमने सब पूरा किया। मेरे चुनाव जीतने के बाद या पहले कितनी बार किन लोगों ने चर्चा की। मैं पहली बार जब मधेपुरा से सांसद बना था तब मैंने ही वैशाली एक्सप्रेस को बरौनी से सहरसा लाया और अब वह ट्रेन बहुत जल्दी पूर्णिया से चलेगी। जन अधिकार पार्टी के नाम पर मैंने जनहित ट्रेन का नाम दिया। मैंने वादा किया था पूर्णिया एयरपोर्ट का, मेरे प्रस्ताव पर मंत्री ने सदन में जवाब दिया था अब वह बहुत जल्द ही शुरू किया जायेगा। हम विकास के मामले में सबका सहयोग लेते हुए आगे बढ़ते रहेंगे। इस दौरान पप्पू यादव ने राहुल गांधी की यात्रा में पटना में उनके साथ हुए दुर्व्यहार के सवाल पर कहा कि मेरे साथ जो भी होता है वह अच्छा ही होता है। उस घटना को लेकर मेरे पेट में दर्द नहीं है, अगर आपके पेट में दर्द हो रहा है तो मुझे मुख्यमंत्री ही बना दीजिये।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की बात भी नहीं करना चाहते हैं तेज प्रताप, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तो...
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मैं नितिन गडकरी जी का सम्मान विकास मामले में सबसे अधिक करता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान नहीं करता हूं। मैं सबका सम्मान करता हूं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि मेरे जीतने से पहले यहां के विकास की बात क्यों नहीं की गई। मैं लोगों से सहयोग मांग रहा हूं मैं पूर्णिया को उप राजधानी और हाई कोर्ट बेंच बनाने की दिशा में काम करूंगा। पप्पू यादव ने एक बार फिर राहुल गांधी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जो हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही है उसके बाद से जनता उनके ऊपर और अधिक विश्वास करने लगी है। इस देश का अगर कोई सही विकास कर सकता है तो वह एक राहुल गांधी ही हैं।
यह भी पढ़ें - 50 वर्षों से हो रहा बिहार के साथ अन्याय, उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में रैली कर केंद्र सरकार से की ये मांग
पूर्णिया से रोहित सिंह की रिपोर्ट