darsh news

चुनाव ड्यूटी लगे अर्धसैनिक बलों ने अनूठे तरीके से मनाई दिवाली, लोकतंत्र की जन्मभूमि पर...

चुनाव ड्यूटी लगे अर्धसैनिक बलों ने अनूठे तरीके से मनाई दिवाली, लोकतंत्र की जन्मभूमि पर...

Paramilitary forces on election duty celebrated Diwali in a
चुनाव ड्यूटी लगे अर्धसैनिक बलों ने अनूठे तरीके से मनाई दिवाली, लोकतंत्र की जन्मभूमि पर...- फोटो : Darsh News

वैशाली: वैशाली जिला में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे राज्यों से भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही चुनाव शांतिपूर्ण हो जिसको लेकर लगातार केंद्रीय पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र में पेट्रोल सहित पुलिस से जुड़े तमाम कार्य किया जा रहा हैं। लेकिन दिवाली ऐसा पर्व और अपने घर से दूर रह कर पुलिसकर्मियों को अपने घर की याद ना आए ऐसा हो नहीं सकता है जिस कमी को पूरा करने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर अनोखे ढंग से मनाने के लिए अपने कैंप में ही मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई तो सड़क पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के एवं तमाम केंद्रीय पुलिस बल के साथ फुलझड़ी और छुड़ छुड़ी छोड़कर दिवाली मनाई। 


केंद्रीय पुलिस बल को स्थानीय पुलिस ने मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। दिवाली से पूर्व संध्या में भी वैशाली जिले के तमाम थाना प्रभारी के द्वारा केंद्रीय पुलिस बल को मिठाई का पैकेट देकर दीपावली सेलिब्रेट किया गया था। बता दे कि चुनाव के साथ दीवाली पर्व एवं छठ पूजा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए वैशाली जिला प्रशासन की ओर से तमाम चौक चौराहे सहित तमाम भीड़ भार वाले इलाके में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। केंद्रीय पुलिस बल तमाम सड़क से गुजरने  वाले गाड़ियों की जांच पड़ताल करने के बाद जाने दे रहे हैं। केंद्रीय पुलिस बल की 24 घंटा अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय पुलिस बल प्रतिबद्ध है। लगातार वैशाली एसपी और जिला अधिकारी के द्वारा भी केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। वैशाली जिला में आठ विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कैसे संपन्न कराया जाए जिसको लेकर लगातार जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr