चिराग बनेंगे सीएम तो पारस को होगी खुशी, NDA से अलग होने के बाद अब...
चिराग बनेंगे सीएम तो पारस को होगी खुशी, NDA से अलग होने के बाद अब...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। चुनावी बिगुल बजने से पहले एक तरफ बिहार में राजनीतिक जोड़ तोड़ का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ सभी दल अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखने की मनसा पाले बैठे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बड़ा बयान दिया है। हाजीपुर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पशुपति पारस ने कहा कि अगर चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनते हैं तो सबसे अधिक खुशी उन्हें होगी।
भतीजा बने सीएम तो खुशी तो होगी ही
पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान उनके भतीजे हैं और जब परिवार का कोई सदस्य सीएम बने तो भला खुशी किसे नहीं होगी। सबसे अधिक खुशी उन्हें होगी। पारस ने खुशी की बात करते हुए आगे कहा कि लेकिन यह सब जनता के हाथ में है। बिहार की जनता राजनीतिक रूप से सजग और जागरूक है तथा कोई भी फैसला सोच समझ कर लेती है।
खुद ही तोड़ी पार्टी और चिराग को छोड़ा था अकेला
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी और परिवार के मुखिया बने लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने पार्टी के सभी सांसदों को लेकर अलग पार्टी बना ली। उन्होंने परिवार को भी अलग कर लिया और चिराग पासवान को अपना खून मानने से भी इनकार कर दिया था। इधर चिराग पासवान ने NDA पर भरोसा बनाए रखा और उन्हें लोकसभा चुनाव में 5 सीटें मिली जबकि पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली। इस वजह से पशुपति पारस ने अपने आप को NDA से अलग कर लिया और महागठबंधन का हिस्सा बन गए।
NDA से अलग होने के बाद पशुपति पारस अपनी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं और वे लगातार हाशिए से बाहर होते जा रहे हैं। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने महागठबंधन का दामन थामा है और सम्मानजनक सीट मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।